उद्यमी की परिभाषा – Entrepreneur Meaning In Hindi

Share

उद्यमी का अर्थ बहुत ही सरल है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि उद्यमी क्या हैं, परिभाषा, अर्थ तथा उदाहरण तथा उद्यमी कौन होता हैं? व्यवसाय जगत में साहसी शब्द का उपयोग काफी अधिक होता है ।

उद्यमी क्या है?

उद्यमी उस व्यक्ति को कहा जाता है जो हमेशा कुछ नयापन की खोज में बेचैन, उत्सुक तथा लगनशील होता है ।उद्यमी सबसे पहले अवसर की खोज करता है और विभिन्न अवसर में से सबसे अधिक लाभ (Profitable) देने वाला अवसर का चुनाव करता है, उसे वास्तविक रूप देने के लिए उस अवसर से संबंधित जानकारियां इकट्ठा करता है तथा फिर उसके बाद आवश्यक संसाधन (Resources) जुटा लेने के पश्चात उसे कार्य रूप देने का प्रयास करता है।

उदाहरण – आज के समय में अधिकतर वस्तुएं ऑनलाइन हो गई है ।आप घर बैठे ही जिस चीज को मंगवाना चाहते हैं। आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से मंगवा सकते हैं। यह आज से बहुत साल पहले सुविधा नहीं था । साहसी ने लोगों की समस्या को समझा और इसका समाधान निकाला ।जो कि आज आपके सामने है। ऐसे ही कई उदाहरण है।

सरल शब्दों में, उद्यमी का अर्थ

उद्यमी से आश्य एक उद्यमीशील तथा परिश्रमी व्यक्ति से होता है। जो बाजार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तैयार रहते हैं।

उद्यमी कौन हैं?

व्यापार और उद्योग धंधों के क्षेत्र में जो व्यक्ति या व्यापारी जोखिम उठाते हुए साहस करके बिजनेस को चलाते हैं उसे ही “उद्यमी” कहा जाता है । उद्यमी एक जड़ एवं मृतक अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करते हैं । वर्षों से लगातार चल रहे घाटे पर उद्योग की पुनर्स्थापना करते हैं। उसमें नवाचार, नियोजन तथा कुशल प्रबंध का संचार करते हैं और अंततः उसे लाभप्रद इकाई के रूप में परिवर्तित करते हैं।

 

क्या सभी व्यक्ति उद्यमी हो सकते हैं?

नहीं,सभी व्यक्ति उद्यमी नहीं हो सकते किंतु वह चाहे तो उद्यमी या साहसी बन सकते हैं। एक उद्यमी या साहसी बनने के लिए किसी व्यक्ति में यह सब गुण मौजूद होने चाहिए। जो कि नीचे की पंक्ति में दिए गए हैं –

1.जोखिम उठाने की क्षमता
2. विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर को ढूंढना
3.वातावरण के साथ ताल से ताल मिला कर रखना
4.विवेक, बुद्धिमान, चतुर तथा मेहनती होना
5.हमेशा पर्यावरण पर पैनी नजर रखना

जोखिम उठाने की क्षमता – जिस व्यक्ति में अपने बिजनेस के प्रति या कोई भी कार्य करता हो उसके प्रति Risk उठाने की क्षमता हो वह ही व्यक्ति ‘साहसी’ या ‘उद्यमी’ होता हैं। जो जोखिम उठाने मेंं कभी भी पीछे नहीं हटता।

विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर को ढूंढना – साहसी या उद्यमी परिस्थिति चाहे जैसे भी हो वह उसी परिस्थिति में अपने लिए लाभदायक अवसर को ढूंढ लेते हैं।

वातावरण के साथ ताल से ताल मिला कर रखना – हम सब पर्यावरण से घिरे हुए हैं। इसी तरह से साहसी भी घिरा हुआ है क्योंकि हम में से एक व्यक्ति ही ‘साहसी’ या ‘उद्यमी’ होता है। वातावरण के साथ हमेशा ताल से ताल मिला कर रखता है।

विवेक, बुद्धिमान, चतुर तथा मेहनती होना – किसी भी व्यक्ति के पास कितना भी धन क्यों ना हो या फिर किसी भी कंपनी के पास कितना भी पैसा क्यों ना आ जाए ।वह तभी सफलता को प्राप्त कर सकता है ।जब उसके अंदर काम करनेवाले कर्मचारी या फिर कंपनी का मालिक बुद्धिमान, मेहनती तथा चालाक हो । यही नियम साहसी पर भी लागू होता है। साहसी के पास लाख पैसे क्यों ना हो वह तभी लाभदायक अवसर को ढूंढ सकता है ।जब वह बुद्धिमान चतुर व मेहनती हो।

हमेशा पर्यावरण पर पैनी नजर रखना – चुकी एक साहसी पर्यावरण के अंदर रहने वाला व्यक्ति होता है। उसे पर्यावरण के अनुरूप स्वयं को ढालना होता है और अपना व्यवसाय भी इसी में करना होता है इसलिए यह आवश्यक है कि पर्यावरण में हो रही परिवर्तन पर वह पैनी नजर रखें और उसके अनुसार कार्य करें। तभी वह बिजनेस में सफल हो सकता है।

क्या उद्यमी तथा साहसी एक ही शब्द हैं? व्याख्या करें।

हाँ, उद्यमी तथा साहसी दोनों एक ही शब्द है। दोनों शब्द अपने आप में एक व्यापक अर्थ छुपाए बैठे हैं।
उद्यमी- उद्यमी शब्द कहने से ही मन में ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति है जो हमेशा वातावरण में कुछ नया खोज करता हैं। ठीक उसी तरह से “साहसी” नाम से यह स्पष्ट है कि वह व्यक्ति साहसी हो सकता है या फिर साहसी कहते हैं जो मेहनत करता हैं, पारिश्रमी हो तथा अपने काम के प्रति उत्तरदायित्व हो। अवसर की खोज में एक साहसी की अहम् भमिका होती है ।

 

 

 

Leave a Comment