एक उद्यमी के समाज के प्रति क्या उत्तरदायित्व हैं

CategoriesEntrepreneurshipTagged , ,

जैसा की आप  सभी को पता ही होगा की मनुष्य समाज का एक अहम् अंग है । मनुष्य या साहसी अपना कारोबार इसी समाज में रखकर करता है तो  साहसी की भी कुछ जिम्मेदारी होनी चाइये । एक उद्यमी के समाज के प्रति क्या उत्तरदायित्व होता हैं। इसे जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उद्यमी क्या हैं, उद्यमी कौन होता हैं तथा उद्यमी की परिभाषा क्या हैं? इसे जानने के लिए आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें

इसे भी पढ़े –  उद्यमी का अर्थ क्या होता हैं ?

उद्यमी के समाज के प्रति उत्तरदायित्व

उद्यमी या साहसी एक ऐसा व्यक्ति होता हैं जो हमेशा कुछ नयापन की खोज में बेचैन, व्यग्र तथा लगनशील होता हैं। हम सब या फिर उद्यमी एक समाज का अंग हैं। उद्यमी कभी भी स्वयं को समाज से अलग नहीं रख सकता हैं। चूँकि जितने भी व्यासाय स्थापित होते हैं सभी समाज के अन्दर होते हैं। उद्यमी को अपना व्यापार इसी समाज के अन्दर करना होता हैं। इसके लिए उद्यमी का समाज के प्रति कुछ जिम्मेदारी होता हैं । जो कि नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं-

1. उद्यमी ऐसे व्यासाय की स्थापना ना करें जिससे समाज को नुकसान पहुंचे।
2. उद्यमी को सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करना चाहिए।
3.उद्यमी को कोई भी ऐसी कार्यवाही नहीं करनी चाहिए जो कि सामाजिक दृष्टिकोण से अनुचित हो।
4. समान्य लोगों के प्रति उत्तरदायित्व होना चाहिए।

 

उद्यमिता सामाजिक उत्तरदायित्व क्या है

समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कुछ न कुछ सामाजिक उत्तरदायित्व होता है । उसे सामाजिक मूल्यों का आदर करना चाहिए क्योंकि उद्यमी समाज में रहता है और उसे लाभ अर्जित करने के लिए औद्योगिक क्रियाएं करने का अधिकार समाज में ही प्राप्त होता है । परंतु यह भी आवश्यक है कि वह कोई ऐसी काम न करें जो सामाजिक दृष्टिकोण से अनुचित हो या उससे समाज को नुकसान पहुंचे । अतः उद्यमिता का सामाजिक उत्तरदायित्व है कि वह नीतियों का अनुसरण करें, उन निर्णयों को ले तथा उन कार्यों को करें जो सामाजिक मूल्य की दृष्टि से उचित हो।

उद्यमी का समाज के प्रति दायित्व क्या है Entrepreneur’s Responsibility Towards The

उद्यमी समाज का एक अहम हिस्सा होता है। उद्यमी खुद को समाज से अलग नहीं रख सकता है । उद्यमी अपना व्यवसाय समाज में स्थापित करता है और समाज के लोगों के द्वारा ही उसका व्यवसाय चलता है। तो यह आवश्यक हैं कि उद्यमी का भी जिम्मेदारी समाज के प्रति होना चाहिए । जो कि नीचे दिए गए हैं –

1. ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी
2.कर्मचारियों के प्रति दायित्व
3. त्रणदाताओं के प्रति दायित्व
4. आपूर्तिकर्ताओं के प्रति दायित्व

 

उद्यमी के सामाजिक दायित्व को समझाइए

उद्यमी समाज को प्रभावित करता है और स्वयं भी समाज की गतिविधियों से प्रभावित होता रहता है। समाज के प्रति उद्यमी के दायित्व को हम कुछ इस प्रकार से देखते हैं-
1. सरकार के प्रति दायित्व
2. प्रतिस्पर्धा के प्रति दायित्व
3.  वातावरण केे प्रति दायित्व
4. सामान्य लोगों के प्रति दायित्व

 

 

 

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *