टेलर एवं फेयोल के सिद्धांत में क्या अंतर हैं

Share

प्रबंध के सिद्धांत में F.W टेलर और हेनरी फेयोल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। एक तरह से प्रबंध के सिद्धांत की नींव इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा ही दिया गया हैं। टेलर एवं फेयोल के सिद्धांत में क्या अंतर हैं जो आप आज के इस पोस्ट में जानेंगे।

प्रबंध के सिद्धांत में टेलर एवं फेयोल के बीच का अंतर

प्रबंध के सिद्धांत के बारे में दोनों की विचारधाराएं बिल्कुल अलग- अलग थीं तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से मुख्य बिंदु है जिनके बीच अंतर हैं।

[wptb id="722" not found ]

 

योग्यदान– टेलर ने वैज्ञानिक प्रबंध के आधार पर पांच सिद्धांत दिए फेयोल ने प्रबंध के पांच कार्य बताएं तथा उन्होंने 14 सिद्धांत दिए।

उत्पत्ति – वैज्ञानिक ढंग से अवलोकन,जांच, व्याख्या एवं प्रयोग द्वारा वैज्ञानिक प्रबंध के सिद्धांत उत्पन्न किए गए हैं जबिक फेयोल के सिद्धांत   व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर उत्पत्ति हुए हैं।

उर्विक ने टेलर और फेयोल के सिद्धांतों को एक-दूसरे का पूरक माना है उन्होंने कहा कि इन दोनों विद्वानों का प्रबंध के सिद्धांत में मत बिल्कुल सही है। हेनरी फेयोल एक खनन इंजीनियर थे जबकि टेलर एक मैकेनिक थे।टेलर एवं फेयोल के सिद्धांत में क्या  अंतर है । 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment