पढ़ाई करने के नियम |सुबह पढ़ाई करने के फायदे

Share

कहते हैं ना काम छोटा हो या बड़ा नियम से होने पर Success अवश्य मिलती है। इसी तरह पढ़ाई करने के नियम होते हैं जो आप आज के इस पोस्ट में जानेंगे।

पढ़ाई करने के नियम

अगर कोई विद्यार्थी इन नियमों को फॉलो कर लेता है तो वह अवश्य ही एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास हो जाएगा। इस नियम को फॉलो करने से वह Marks के साथ-साथ ज्ञान भी हासिल कर लेता है जो आने वाले उसके भविष्य के लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है। पढ़ाई करने के 07 अचूक नियम नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं-

  1. निश्चित गोल/लक्ष्य
  2. संबंधित क्षेत्र का चुनाव करना
  3. नियमित पढ़ाई करना
  4. मार्क्स के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना
  5. चर्चा कम करें
  6. अच्छे दोस्त का चुनाव करें
  7. शांति जगह चुनें

निश्चित गोल/लक्ष्य

अगर आपको यही नहीं मालूम होगा कि आप पढ़ाई किस लिए कर रहे हैं, पढ़ने से आपको क्या फायदा है तो सब कुछ बेकार है। पढ़ाई करने का सबसे प्रधान नियम हैं निश्चित लक्ष्य/गोल का होना। सबसे पहले आप निश्चित करें कि आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, क्या-क्या करना चाहते हैं आदि बहुत कुछ। आपका लक्ष्य जितना क्लियर होगा पढ़ाई करने में मन भी उतना अधिक लगेगा। इसलिए आप एक निश्चित लक्ष्य बना ले जैसे – इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, बिजनेस मैन आदि।

 

संबंधित क्षेत्र का चुनाव करना

पढ़ाई करने के नियम में यह दूसरा अचूक मंत्र है संबंधित क्षेत्र का चुनाव करन। अब आपके पास एक निश्चित लक्ष्य है जिसे आप पूरा करना चाहते हैं उस गोल को पूरा करने के लिए दिन-रात, धरती – आसमान तक एक कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह देखना चाहिए कि आपका भविष्य किस तरह के क्षेत्र में है।

आपको उससे संबंधित क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए जैसा कि- डॉक्टर बनना चाहते/चाहती हैं इसके लिए आफ Science का चुनाव करें वह भी बायोलॉजी से। ऐसे ही खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, Sales करना चाहते हैं तो कॉमर्स विषय का चुनाव करें। बिजनेस, बैंकिंग, फाइनेंस संबंधित वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर “Tech Ck World” चैनल सर्च करें और Playlist को देखें।

 

नियमित पढ़ाई करना

आप भले ही 1 घंटे पढ़ाई करें पर रोज करें। पढ़ाई रोज करने की आदत आपकी जितनी बनेगी। पढ़ाई में भी मन लगेगा। जब हम किसी काम को रोज- रोज करते हैं तो वह काम हमारे लिए एक तरह का जुनून बन जाता है हम भले खाना- खाना भूल जाते हैं लेकिन उस समय पर वह काम करना नहीं भूलते हैं। नियमित पढ़ाई से Marks अधिक आते हैं एवं ज्ञान में भी वृद्धि होती हैं। आप नियमित रूप से रोज पढ़ाई करें। शुरुआती दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुछ दिनों बाद इसकी आदत हो जाएगी।

 

मार्क्स के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना

पढ़ाई करने का यह चौथा नियम। आपको मार्क्स पर ध्यान नहीं देना है अब ऐसा ना कि आप एग्जाम में पास ही ना कर पाए। आप कोशिश करे कि जितना हो सके अधिक से अधिक नॉलेज इकट्ठा करें। आप जितना नॉलेज इकट्ठा करेंगे आपमें विकास (Develop) भी होता जाएगा। यदि आपके पास ज्ञान है तो मार्क्स स्वयं चलकर ही आ जाएगा।

मेरी स्ट्रेटजी कुछ इस तरह से होती है- मुझे एग्जाम में पता नहीं होता है कि क्वेश्चन कहां से आएगा इसलिए मैं पूरे किताब को ही कोशिश करता हूं पूरे बारीकी से पढ़ लूँ। यह एक तरह का अच्छा उपाय है इसमें अधिक मेहनत तो है पर लाभ भी बहुत है। इस तरह से पढ़ने से आपको ज्ञान का ज्ञान और Marks देने मिल जाएगा और जल्द ही आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब भी करने लगेंगे।

 

चर्चा कम करें

मैं अक्सर देखता हूं 10वीं की परीक्षा पास की और बोलने लगते हैं मैं IAS Officers, Doctor , Engineer , Charted Account, DM आदि बनूंगा। मेरे अनुसार से यह अच्छा बात नहीं है। आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं इसके बारे में लोगों से अवश्य बातें करें पर शांति से एक दो को ही बताए। एक कहावत है ना

मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि कामयाबी शोर मचा दे

आप जो काम कर रहे हैं उसे शांति से करें। आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब आप Success होंगे तो आपकी सफलता चारों तरफ आवाज कर देगी।

 

अच्छे दोस्त का चुनाव करें

पढ़ाई करने के सबसे अहम नियम दोस्तों का चुनाव करना है जिस तरह के आप मित्र बनाएंगे आप का रिजल्ट भी वैसा ही आएगा। बचपन में आपने तो यह कहावत जरूर सुना होगा ‘संगति का प्रभाव पड़ता है’ दो तोतों की कहानी।

आपका दोस्त ही आपका परिणाम निश्चित करेंगे इसलिए दोस्तों का चुनाव काफी सोच- समझकर, विचार- विमर्श करके ही करें। यह बहुत ही कठिन काम है दोस्ती तो ऐसे ही हो जाती है आपको पता भी नहीं चलता।

शांति जगह चुनें

आपका मन जितना शांत रहेगा आप उतने ही जल्द बातों को कैप्चर, याद कर पाएंगे। पढ़ाई करने के नियम में मैं इसको अधिक महत्व देता हूं। आप भी ऐसा करें । पढ़ने के लिए आप एक शांत जगह का चुनाव करें। जब आप पढ़ने बैठे तो आपको कोई डिस्टर्ब करने ना आए और ना ही अपने पास वैसे वस्तु को रखे जिससे माइंड डिस्टर्ब होता है। यह सभी नियम पढ़ाई करने के नियम है।

 

सुबह पढ़ाई करने के फायदे

सुबह उठना इतना फायदेमंद है कि आपको बता नहीं सकता। आप अक्सर लोगों के मुंह से सुनते हैं सुबह उठिए है व्यायाम कीजिए, स्वस्थ रहिए। मैं आपको बताने जा रहा हूं सुबह पढ़ाई करने के फायदे के बारे में।

  1. याद करने में आसानी
  2. Problem का Solution
  3. किसी Topic को अच्छे से समझना

 

याद करने में आसानी

अगर आपको सवाल याद करने में परेशानी होती है या याद ही नहीं होता है तो आप सुबह में पढ़ने की आदत डालें। शुरुआत के तीन-चार दिन मुश्किल लगेगा लेकिन जैसे-जैसे आप सुबह उठना शुरू कर देंगे आपकी आदत होती जाएगी। वैज्ञानिकों के शोध से यह पता चला है कि सुबह उठकर पढ़ाई करने से सवाल बहुत जल्द याद होता है। Topper का भी कहना यही है।

Problem का Solution

अगर आप कोई क्वेश्चन सॉल्व कर रहे हैं और आपके अधिक प्रयास करने के बावजूद भी सॉल्व नहीं हो रहा है तो सुबह में उठकर सॉल्व करें। आपका प्रॉब्लम चंद सेकेंड के भीतर ही सॉल्व हो जाएगा । सुबह के समय में चारों तरफ शांति रहता है और हमारा Mind काफी अधिक एक्टिव होता है। यू कहे तो सुबह में हमारी बैटरी फुल चार्ज होता है और अधिक ऊर्जावान भी।

किसी Topic को अच्छे से समझना

सुबह का समय ऐसा जादुई समय होता है जिसमें पढ़ने से लगभग सारे काम पूरे हो जाते हैं। अगर किसी Topic को अच्छे से समझना है हमेशा के लिए याद करना है तो सुबह उठकर पढ़ाई करें। शुरुआत में तो आपको इसका परिणाम कुछ नजर नहीं आएगा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा और आप रिवीजन करने के लिए बैठेंगे तो आपको इसका फायदा नजर आएगा।

 

पढ़ाई के लिए समय सारणी

एक बेहतर Study के लिए समय सारणी का होना आवश्यक है। पढ़ाई के लिए समय सारणी कैसे तैयार करें। इस पोस्ट में बताया गया है।

एक Effective समय सारणी निम्नलिखित Step को फॉलो करके बनाया जा सकता हैं-

  1. चरण 1 में आपको कितने विषय पढ़ना है सभी का नाम लिखे हैं जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, बिजनेस स्टडी लेखाशास्त्र, इतिहास, भूगोल आदि।
  2. अब कौन-कौन से विषय याद करने वाले हैं तथा प्रेैक्टिस करने वाले हैं उनकी सूची बना लें। याद करने वाला विषय प्रैक्टिस करने वाला विषय।
  3. किस समय में आप ज्यादा फ्री माइंड महसूस करते हैं यानी आप उस समय में पढ़ाई कर सकते हैं।

 

⇒ प्रिये पाठक , आपको  पढ़ाई करने के नियम  के बारे में जानकारी मिल गया होगा । अपना विचार नीचे कमेंट करे ।

यह भी पढ़े –

सुन्दर रायटिंग कैसे लिखे हिंदी में 

 

1 thought on “पढ़ाई करने के नियम |सुबह पढ़ाई करने के फायदे”

  1. बहुत ही बेहतरीन टि‍प्‍स, वास्‍तव में अगर स्‍टूडेटस इन ट‍िप्‍स/ट‍िक्‍स को अमल में लायेगें तो निश्‍चित रूप से उनको कामयाबी म‍िलने में सहायता म‍िलेगी।

    Reply

Leave a Comment