आवश्यकता ही आविष्कार की जननी हैं। जब व्यापार जगत में वित्तीय विवरण में कई समस्याएं सामने आने लगी । तब लागत लेखांकन के महत्व का उद्गम हुआ।
व्यवसाय की लाभ ज्ञात करने व बढ़ाने के लिए, अच्छा लाभ अर्जित करने के लिए, व्यवसाय को वैज्ञानिक ढंग से चलने के लिए तथा व्यवसाय की नीति निर्धारण के लिए लागत लेखा प्रबंधको के लिए प्रकाश स्तंभ का कार्य करती हैं।
इस नई पोस्ट में आप लागत लेखांकन के महत्व और लाभ को समझेंगे।
लागत लेखांकन के महत्व क्या हैं?
किसी भी व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना तो होता ही है साथ ही समाज की सेवा करना वह उनका कल्याण करना भी होता हैं। कम मूल्य (Price) पर अधिक उत्पादन (Production ) करना राष्ट्र की समृद्धि का सूचक हैं।
कम मूल्य पर उत्पादन करना, उत्पादित वस्तुओं को समाज के लिए सुलभ बनाना तथा अच्छा लाभ कमाना आदि के लिए यह आवश्यक है कि –
- उत्पादन लागत का विश्लेषण किया जाएं
- उत्पादन की लागत ज्ञात की जाएं
- उत्पादन लागत को नियंत्रण में रखा जाएं
लागत लेखांकन के लाभ क्या हैं?
इसके महत्व एवं लाभ निम्नलिखित होते हैं –
- उपभोक्ताओं को लाभ ( benefits to consumers )
- उत्पादक एवं प्रबंधकों को लाभ (Benefits to Producers and Managers)
- सरकार को लाभ (benefit to the government)
- Investor को लाभ (Benefits to the Investor)
- कर्मचारियों को लाभ (employee benefits)
आइए इन सब के बारे में नीचे की पंक्ति में एक-एक करके समझते हैं-
उपभोक्ताओं को लाभ ( benefits to consumers )
उपभोक्ता (consumer) बाजार का एवं व्यापार का एक अभिन्न अहम अंग होता हैं। व्यापार और उपभोक्ता का संबंध चोली और दामन का हैं। लागत लेखें उत्पादन की लागत को नियंत्रित (controlled) करते हैं। उपभोक्ता सस्ते मूल्य पर अच्छे किस्म (good variety) की वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा लागत लेखांकन अपनाने से उपभोक्ताओं को यह विश्वास हो जाता है कि उनसे जो कीमत लिया जा रहा है वह बिल्कुल उचित हैं।
उत्पादक एवं प्रबंधकों को लाभ (Benefits to Producers and Managers)
लागत लेखांकन के उद्देश्य के अध्ययन से स्पष्ट हो चुका है कि यह पद्धति मुख्यत: प्रबंधको व उत्पादकों को उनके कार्य में कदम-कदम पर सहयोग प्रदान करती हैं। इस पद्धति से उत्पादकों व प्रबंधकों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं जो नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं –
- लाभ-हानि के कारणों का पता लगाना
- नीति निर्धारण में मदद मिलना
- लागत के तुलनात्मक अध्ययन में सहायता
- अंतिम विवरणों की तैयारी में सहायता
- मंदी काल में मदद इत्यादि।
सरकार को लाभ (benefit to the government)
प्रत्येक देश की सरकार अपने देश की आर्थिक विकास के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं बनती हैं। आर्थिक योजनाओं के निर्माण में लागत लेखांकन का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं।
Investor को लाभ (Benefits to the Investor)
लागत लेखांकन से विनियोजकों (investors) को अत्यधिक लाभ पहुंचता हैं।
उपर्युक्त विवेचना से यह स्पष्ट होता है की लागत लेखांकन से केवल उत्पादों को ही लाभ नहीं होता हैं बल्कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में इसका लाभ पहुंचता हैं।
Lagat lekhankan ke labh pdf free download
उपरोक्त पैराग्राफ में आपने लागत लेखांकन के महत्व व लाभ को समझा। Lagat lekhankan ke labh pdf free download करने के लिए नीचे Download पर Click करें।
Click Here — Download