आज के समय में पैसा का लेन देन ही सिर्फ बैंक नहीं करती हैं बल्कि इसके अलावा बहुत सारी कार्य भी करते हैं। व्यापार करने वाले व्यक्ति के लिए बैंक काफी मदद करती हैं। इस आर्टिकल में व्यवसायिक बैंक के कार्य के बारे में जानेंगे।
व्यवसायिक बैंक के कार्य
इसके कार्य प्रमुख हैं जो कि नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं-
- बचत खाता खोलना (opening savings account)
- चालू खाता खोलना (current account opening)
- स्थायी जमा खाता (fixed deposit account)
- गृह बचत खाता (home savings account)
- अन्य जमा खाते (other deposit accounts)
आइए इन सभी के बारे में एक-एक करके समझते हैं –
बचत खाता खोलना (opening savings account)
यह जो खाता होता हैं प्राय: उन लोगों के लिए खोला जाता हैं जिनकी आय कम होती हैं। बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। जैसे – चेक से पैसे निकालना, डेबिट कार्ड इत्यादि । बचत खाते पर बैंक के द्वारा ब्याज भी दिया जाता हैं। जो कि काफी कम होता हैं।
चालू खाता खोलना (current account opening)
यह जो खाता होता हैं प्रायः वैसे व्यक्तियों (उद्योगपतियों, व्यापारियों) के लिए खोला जाता है जिनकी आय अधिक होती है। सेविंग खाता के जैसे ही इसमें चेक, डेबिट कार्ड आदि की भी सुविधा मिलती हैं। इस खाता में जमा राशि पर ब्याज(Interest) नहीं दिया जाता हैं।
स्थायी जमा खाता (fixed deposit account)
यह खाता एक निश्चित अवधि के लिए खोला जाता हैं। जिस व्यक्ति को कुछ आवश्यकता होती है वह व्यक्ति इस खाते को खुलवाते हैं और पैसा जमा करते हैं। जिस अवधि तक यह खाता खोला गया हैं उससे पहले आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं यह पहले होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस खाते पर ब्याज भी दिया जाता हैं।
गृह बचत खाता (home savings account)
कुछ बैंकों द्वारा बचत को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जमाकर्ता ग्राहक को घर ले जाने के लिए गुल्लक दे दिए जाते हैं । जिसमें वह अपनी छोटी-छोटी वस्तु को जमा करते रहते हैं। इन लोगों की चाबी बैंक के पास रहती हैं। एक निश्चित अवधि के बाद गुल्लक को बैंक में जाकर खोला जाता है और उसे प्राप्त धनराशि को जमा कर्ता के खाते में जमा कर दिया जाता हैं। इस प्रकार के खाते पर ब्याज की दर बहुत ही कम होती हैं।
अन्य जमा खाते (other deposit accounts)
आज के समय में ग्राहकों के लिए पैसे जमा करने के नए-नए खाते खोले जाते हैं जो नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं –
- आवर्ती जमा खाता
- प्रतिदिन बचत जमा खाता
- मासिक जमा योजनाएं
- वार्षिक योजनाएं
- अनिश्चितकालीन जमा खाता