सुंदर दिखना हो,अच्छे कपड़े पहनना हो, शादी में जाना हो आदि किसे नहीं पसंद होता है। राइटिंग जितनी सुंदर होगी सामने वाला पर प्रभाव उतना ही अधिक पड़ेगा। अब सवाल सामने आता है कि सुंदर राइटिंग कैसे लिखें इस पोस्ट में सुंदर राइटिंग लिखने के पांच भारतीय तरीके बताए गए हैं।
सुंदर राइटिंग कैसे लिखें
सब विद्यार्थियों का यह इच्छा होता है उनकी लिखावट अच्छी हो, देखने पर आकर्षित करती हो, राइटिंग सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
- स्वर और व्यंजन वर्णमाला पर विशेष ध्यान दें।
- कलम पकड़ने का तरीका।
- लिखते समय सही स्थान का चुनाव
- मोटिवेट रहिए कोशिश करते रहिए
- प्रैक्टिस
- स्वर वर्णमाला – इसके अंतर्गत अ,आ,इ,ई,उ,………….ओ,औ,अं,अः आते हैं।
- व्यंजन वर्णमाला – क,ख,ग,घ,………..क्ष,त्र,ज्ञ को व्यंजन वर्णमाला कहते हैं।
स्वर और व्यंजन वर्णमाला पर विशेष ध्यान दें
लिखावट को सुंदर, आकर्षित बनाने के लिए स्वर और व्यंजन वर्णमाला को बार-बार लिखना चाहिए। बार-बार लिखने से आपके वह खराब अक्षर जो दिखने में अच्छे नहीं होते हैं वह सुधारने लगेंगे तथा जो पहले आप अच्छे लिखते थे अब वह और अच्छा लिख रहे होंगे तो इस तरह से आपको इन दोनों वर्णमाला पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कलम पकड़ने का तरीका
बहुत से लोग आपको ऐसे बताए होंगे कि आप कलम को नीचे से पकड़ कर लिखें, नीचे से थोड़ा ऊपर या पूरे कलम के बीचो-बीच से थोड़ा नीचे। मेरे अनुसार से उनकी सलाह गलत नहीं है वह अपने जगह पर सही है और आप अपने जगह पर। आप जिस तरह से कलम पकड़ते हो वैसे पकड़े।
पर ध्यान दें कि आप लिखते समय कंफर्टेबल महसूस करें। कलम को हमेशा हल्के से पकड़े अधिक जोर से पकड़ने की जरूरत नहीं है। अधिक जोर देकर लिखने से एक पेज पर तो लिखा ही होता है साथ ही साथ दो, तीन, चार, पर भी उग जाता है जो अच्छा नहीं है।
लिखते समय सही स्थान का चुनाव
कहते हैं न अगर बिजनेस गलत जगह पर खोल दिया तो धंधा मंदा हो जाता है। ठीक उसी तरह से सुंदर राइटिंग लिखने का एक स्थान होता है। आप एक ऐसा स्थान चुनें जहां पर आपको लिखने में कोई दिक्कत, परेशानी नहीं होती हो और आप आरामदायक महसूस करते हो मैं अक्सर देखता हूं कि बहुत से छात्र बिस्तर पर सो कर देखते हैं खड़े-खड़े लिखते हैं टेढ़ा मेढ़ा बैठकर लिखते हैं यह सब गलत है ऐसे स्टूडेंट जाते हैं या फिर सोचते हैं मेरे लिए अच्छी नहीं हो रही है।
मोटिवेट रहिए कोशिश करते रहिए
मोटिवेशन ही एक ऐसा चीज है जो दिन- रात पढ़ने के लिए मजबूर कर देता है। आप किसी कार्य में कितना भी महारत हासिल क्यों ना किया हो बिना मोटिवेट रहे आप किसी कार्य को 1 से 2 दिन या फिर 4 दिन तक कर सकते हैं इससे अधिक नहीं। तो मोटिवेशन का हमारी जिंदगी में कितना अहम रोल है यह विभिन्न चरणों से होकर गुजरता है जिसे विस्तार से नीचे बताया गया है।
आप राइटिंग लिखना कभी मत छोड़िए। यही ना पहली बार अच्छी नहीं लिख पाएंगे, लिखावट सुंदर नहीं होगा, कलम पकड़ने में परेशानी होगी। यकीन मानिए रेगुलर लिखने से आपके सारे प्रॉब्लम खत्म होने लगेंगे और आपके लिखावट पहले की तुलना काफी सुंदर, आकर्षित होने लगेगा।कोशिश करते रहिए कहते हैं ना
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
प्रैक्टिस
ऊपर आपको जितने भी टिप्स बताए गए हैं वह सभी तभी लाभदायक होंगे। जब आप उनको डेली प्रैक्टिस करेंगे। प्रेक्टिस करने के लिए 5 घंटा 10 घंटे की आवश्यकता नहीं है। आप रोज का दो घंटा निकालकर अपनी लिखावट को आकर्षित व सुंदर बना सकते हैं। आप जितना अधिक प्रैक्टिस करेंगे आपके लिखावट में उतना ही अधिक सुधार होगा।
सुंदर राइटिंग कैसे लिखे 5 टिप्स आपको पसंद आए होंगे। अपना एक प्यारा सा कमेंट दे और इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप, में शेयर करें।
यह भी पढ़िए –
Nice trick