1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

Share

अक्सर एग्जाम आते ही छात्रों के मन में भय बन जाता हैं। अगर किसी छात्र की तैयारी बिल्कुल भी नहीं हुआ है तो वह जल्दी एग्जाम की तैयारी कैसे करें या फिर 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें। उसका वह सीक्रेट या टिप्स जानना चाहते/चाहती हैं।

तो फ्रेंड्स यदि आप भी एक दिन में एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं या आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

ऐसे में जब परीक्षा/एग्जाम काफी नजदीक रहता है तो छात्र तनाव में आ जाते हैं सही समय पर उनका कोर्स कंप्लीट होने पर भी उनको भय (डर) लगा रहता है कि वह एग्जाम में क्या लिखेंगे, कैसे वह एग्जाम देंगे, पास भी हो पाएंगे या नहीं।

इस आर्टिकल में कम समय में या एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ सीक्रेट बताए गए हैं इन टिप्स या सीक्रेट को वास्तव में फॉलो करें तो आपको उसका परिणाम अवश्य ही मिलेगा।

देखिए सच तो यह है आप 1 दिन में कभी भी एग्जाम की तैयारी नहीं कर सकते हैं। अगर कोई ऐसा कहता है तो आपको वह रुझाने का प्रयास कर रहा है वास्तव में यह कभी भी संभव नहीं है, पर जो छात्र-छात्राएं शुरुआती से तैयारी किए हुए हैं उनके लिए कुछ हद तक संभव है।

कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

अगर आप अपना कोर्स कंप्लीट कर लिए हैं और उसको रिवीजन नहीं कर पाने कारण आपने क्या पढ़ा था उसे भूल गए हैं। आपके पास बहुत कम ही समय बचा है तो आप इस Tips को फॉलो करके अपने एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सकते हैं।

  1. सही टाइम टेबल तैयार करना
  2. पढ़ने के लिए शांत स्थान चुनें
  3. नोट्स काे रिविजन करें
  4. पिछले सालों के पेपर हल करें
  5. रटने से बचें

सही टाइम टेबल तैयार करना

एग्जाम की तैयारी के लिए सही शेड्यूल (समय-सारणी) का होना बेहद जरूरी है बिना टाइम टेबल के तैयारी करने से अच्छे मार्क्स की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए एग्जाम की तैयारी के लिए एक निश्चित समय सारणी अवश्य ही बनाएं।

जब आप पढ़ने के लिए सही टाइम टेबल तैयार कर लेते हैं तो आप अब सारे विषय पर बराबर – बराबर समय दे पाएंगे।

पढ़ने के लिए शांत स्थान चुनें

अगर एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास करना चाहते हैं तो शांत माहौल का होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि पढ़ते समय हमारा ध्यान भटकना नहीं चाहिए। अगर ऐसा होगा तो हम अपने दिमाग पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और पढ़ाई में भी बिल्कुल मन नहीं लगेगा । इसलिए यह आवश्यक है कि पढ़ने के लिए शांत जगह का चुनाव करें। एक कहावत तो आपने अवश्य सुना होगा

नजर हटी तो, दुर्घटना घटी

नोट्स काे रिविजन करें

आप नोट्स को अवश्य रिवीजन करें इससे आप जो टॉपिक, सवाल भूल गए थे या फिर भूलते ही जा रहे थे उनको रिविजन करने से आपके दिमाग में फिर से वह सवाल, टॉपिक याद हो जाएंगे । जिससे आपको परीक्षा में लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

पिछले सालों के पेपर हल करें

एग्जाम में क्वेश्चन पिछले सालों से पूछा जाता है इसलिए आप पिछले 5 से 10 सालों में हुए एग्जाम पेपर को सॉल्व करने का पूरा – पूरा प्रयास करें । पिछले सालों के पेपर को हल करने से दूसरा फायदा यह है कि आपको कैसे लिखना है, कितना समय लग रहा है, किस टाइप के क्वेश्चन आ रहे हैं आदि बातों की जानकारी होने लगती है।

रटने से बचें

जितना हो सके आप टॉपिक को समझे उन्हें कभी भी रटने का प्रयास ना करें । अगर आप रटने हैं तो उस Point के बारे में एग्जाम में आप अधिक नहीं लिख पाएंगे। इसके ठीक विपरीत अगर आपने उस Point को काफी अच्छे से समझ लिए हैं तो आप उस Point के बारे में काफी अधिक विस्तार से लिख पाएंगे। जिससे एग्जाम में मार्क्स अधिक आने की संभावना बढ़ जाती हैं।

एग्जाम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

एग्जाम की तैयारी करने के लिए नीचे कुछ मुख्य बातें दी गई है –

  • सबसे पहले आपको एग्जाम का सिलेबस पता होना चाहिए।
  • आपको किस किस विषय की तैयारी करना है उन सारे विषय का भी नाम मालूम होना चाहिए।
  • किस विषय में कितना नंबर मिलता है वह भी पूरी तरह से क्लियर होना चाहिए।
  • पढ़ते समय बीच में आराम अवश्य लेना चाहिए।
  • प्रत्येक विषय का नोट्स तैयार करते चलना चाहिए । जिससे एग्जाम के नजदीक होने पर रिवीजन करने में आसानी हो।
  • हमेशा मन में सकारात्मक सोच रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion) :

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें और साथी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा इससे आपको अपने एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिला होगा। इस पोस्ट के बारे में अपनी राय नीचे कमेंट में दे।

सुबह पढ़ाई करने के फायदे

Leave a Comment