पिछले आर्टिकल में आपने मांग की लोच, प्रभावित करने वाले तत्व आदि के बारे में पढ़ा।
इस नये आर्टिकल में आज आप मांग की लोच को मापने की विधि/तरीका के बारे में जानेंगे।
मांग की लोच को मापने का विधि
मांग की लोच को निम्नलिखित तरीकों से मापा जा सकता हैं। इनमें से आप किसी का भी प्रयोग करके मांग की लोच को ज्ञात कर सकते हैं। आइए इसे कौन-कौन से विधि के द्वारा ज्ञात कर सकते हैं उसे जानते हैं –
- बिंदु प्रणाली (Point Method)
- चाप प्रणाली (Arc Method)
- कुल व्यय प्रणाली (Total Outlay Method)
- प्रतिशत प्रणाली (Percentage Method)
बिंदु प्रणाली क्या हैं?
इस प्रणाली के अंतर्गत मांग की रेखा के किसी भी बिंदु पर मांग की लोच को जानने के लिए मांग की रेखा के उस बिंदु से नीचे वाले अंश को उस बिंदु के ऊपर वाले अंश से भाग दिया जाता है तथा मांग की लोच इकाई के बराबर, अधिक या कम निकाली जाती हैं। जैसा कि आकृति में दिया गया हैं –
- चित्र में प फ मांग की रेखा है यदि हम इस रेखा के किसी बिंदु जैसे – क पर मांग की लोच जाना चाहे तो मांग की लोच = क फ/क प ।
इसे इस प्रकार भी स्पष्ट किया जा सकता है मान लीजिए चित्र में मांग की रेखा 3 इंच लंबा हैं।
अब यदि क बिंदु इसके बीच में है तो क बिंदु पर मांग की लोच = क फ / क प = 1पूर्णांक 1/2″ / 1पूर्णांक 1/2″ = 1
अर्थात् मांग की लोच ईकाई के बराबर हैं।
- इसी प्रकार मान लिया कि क1 बिंदु प फ रेखा के ऊंचे बिंदु क1 फ2 इन्च तथा क1 प1 इंच हैं तो मांग की लोच =
क1 फ / क1 प = 2/1= 2
अर्थात् मांग की लोच ईकाई से अधिक हैं।
- जब क2 बिंदु मांग की रेखा प फ के बिल्कुल नजदीक है तो वहां मांग = क2 फ / क2 प = 3/0 = 3/0 अनन्त यानि की Infinity बराबर हैं।
- अंत में प फ रेखा पर फ बिंदु के ठीक नजदीक क प बिंदु पर मांग की लोच = क4 फ / क4प = 0/3 = 0
अर्थात् मांग की लोच इस बिंदु पर Zero के बराबर हैं।
जब किसी संपूर्ण संख्या को 0 से भाग दिया जाता है तो भागफल .00 अनंत होता हैं। मांग की लोच की यह प्रणाली अत्यंत ही व्यावहारिक है।
चाप प्रणाली से आप क्या समझते हैं?
इस प्रणाली के अंतर्गत नए एवं प्राचीन मूल्य तथा मांग के औसत के आधार पर मांग की लोच निकाली जाती है। इस विधि के अंतर्गत मांग की लोच को मापने का सूत्र इस प्रकार से हैं –
कुल व्यय प्रणाली क्या हैं?
इस प्रणाली में किसी वस्तु के ऊपर मूल्य परिवर्तन के पहले और बाद में व्यय की जाने वाली कुल राशि से तुलना की जाती है और यह देखा जाता है कि कुल व्यय की राशि पहले से अधिक है या कम अथवा बराबर हैं।
इसमें मांग की लोच की तीन भाग आती हैं –
- मांग की लोच इकाई के बराबर
- इकाई से अधिक
- इकाई से कम
मांग की लोच इकाई के बराबर
( e = 1 ) किसी वस्तु पर किए जाने वाले कुल व्यय पर किये जाने वाले कुल व्यय में उसके मूल्य में परिवर्तन के परिणाम स्वरूप कोई परिवर्तन नहीं होता तो मांग की लोच इकाई के बराबर कही जाएगी। मूल्य में परिवर्तन होने पर भी कुल व्यय प्रभावित नहीं रहता । इसे उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट किया गया हैं-
उपरोक्त उदाहरण से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी मूल्य पर वस्तु के ऊपर व्यय की जाने वाली कुल राशि एक समान रहती हैं।
इकाई से अधिक मांग की लोच
( e = less than 1 ) किसी वस्तु के मूल्य में वृद्धि के परिणाम स्वरूप कुल व्यय पहले की अपेक्षा कम तथा मूल्य में कमी से कुल व्यय अधिक हो जाता है तो इसे इकाई से अधिक मांग की लोच कहते हैं। इससे मूल्य में जिस अनुपात में परिवर्तन होता है उससे अधिक मांग में परिवर्तन होता हैं। नीचे उदाहरण के माध्यम से बताया गया हैं –
इकाई से कम मांग की लोच
( e = more than 1 ) किसी वस्तु के मूल्य में वृद्धि से कुल व्यय में वृद्धि तथा मूल्य में कमी से कुल व्यय में कमी जब होती है तो मांग की लोच इकाई से कम कही जाती हैं। इसमें मूल्य का जिस अनुपात में परिवर्तन होता है, मांग में उससे कम अनुपात में ही परिवर्तन होता है। उदाहरण नीचे दिया गया हैं –
प्रतिशत प्रणाली से आप क्या समझते हैं?
इस विधि के अंतर्गत मांग की लोच को मापने का एक सूत्र विकसित किया गया हैं। मांग की लोच बराबर =
मांग में परिवर्तन का प्रतिशत / मूल्य में परिवर्तन
P.C. change in demand / P.C. change in Price
इस सूत्र के माध्यम से यह पता लगाया जाता है की मांग की लोच इकाई के बराबर है या अधिक है या फिर इकाई से कम है।
इकाई के बराबर लोच –
वस्तु के मूल्य में जिस अनुपात में कमी या वृद्धि होती है मांग में भी ठीक उसी अनुपात में कमी या वृद्धि होती है तो मांग की लोच इकाई के बराबर कहलाती हैं। उदाहरण के रूप में
रेडियो के मूल्य में 50% वृद्धि हुई परिणाम स्वरुप इसकी मांग में ठीक 50% कमी हो जाए तो घड़ी की मांग की लोच
(ED) = मांग में प्रतिशत अंतर/ मूल्य में प्रतिशत अंतर = 50/50 =1
इस प्रकार मांग की लोच एक है अर्थात इकाई के बराबर हैं।
इकाई से अधिक लोच –
जब किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन का प्रतिशत मांग में परिवर्तन के प्रतिशत से कम होता है तो मांग की लोच इकाई से कम होती है जैसे
घड़ी के मूल्य में 50% परिवर्तन के फलस्वरूप उसकी मांग में 75% परिवर्तन हो जाता है तो वह घड़ी की मांग की लोच
(ED) = मांग में प्रतिशत अंतर / मूल्य में प्रतिशत अंतर = 75/50 = 1.5
इस प्रकार मांग की लोच 1.5 है अर्थात इकाई से अधिक हैं।
इकाई से कम लोच –
जब किसी वस्तु के मूल्य के प्रतिशत परिवर्तन कम होता है तब मांग की लोच इकाई से कम होती है। जैसे रेडियो के मूल्य में 75% परिवर्तन के फलस्वरूप उसकी मांग में केवल 50% का ही परिवर्तन हो तो रेडियो की मांग की लोच
(ED) = मांग में प्रतिशत अंतर / मूल्य में प्रतिशत अंतर = 50/75 = 0.5
इस प्रकार मांग की लोच 0.5 हैं अर्थात् इकाई से कम है।