राजनीति घटक क्या हैं | Political Factors In Hindi

Share

राजनीतिक इसका व्यापार और वातावरण पर प्रभाव पड़ता है राजनीति घटक क्या है तथा यह पर्यावरण को प्रभावित करने में क्या भूमिका निभाता है आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे।

राजनीति घटक क्या हैं

राजनीतिक घटक से आश्य व्यवसाय और पर्यावरण को प्रभावित करने से है। किसी भी व्यक्ति या उद्यमी को राजनीतिक घटक को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय करना चाहिए तभी जाकर उद्यमी अपने व्यवसाय में सफल हो पाएगा ।

जैसा कि आप जानते होंगे यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूं। यदि इस देश यानी कि भारत में किसी अन्य देश को बिजनेस करना है तो उसे भारत के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से तथा अन्य डिपार्टमेंट से परमिशन लेना होता है तब जाकर वह अन्य देश का व्यक्ति इस देश में बिजनेस कर सकता है। यदि किसी बिजनेसमैन का माल कितना भी अच्छा क्यों ना हो अगर जिस देश में वह व्यापार करने की सोच रहा है या चाहता है अगर वहां से उसे परमिशन नहीं मिलता है तो वह बिजनेस नहीं कर सकता है। इस प्रकार से यह देखा जाता है कि एक व्यवसाय करने में राजनीति घटक की अहम भागीदारी होती हैं।

राजनीतिक से पर्यावरण प्रभावित

सरकार के उथल -पुथल के कारण भी पर्यावरण प्रभावित होता रहता है। यदि देश में स्थायी सरकार है तो व्यवसियक क्रियाओं को प्रसारित होने का अवसर मिलता है क्योंकि यह शांति और सुरक्षा का माहौल उत्पन्न करता है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय शांति भी बना रहता है। ठीक इसके विपरीत यदि देश में अस्थायी सरकार होती है तो राजनीतिक उथल-पुथल के कारण पूरा परिवेश खराब हो जाता है जिससे अंतरराष्ट्रीय माहौल भी ठीक नहीं होता हैं।

पर्यावरण को प्रभावित करने में राजनीति घटक की क्या भूमिका है

व्यवसाय और राजनीतिक में घनिष्ठ संबंध हैं। देश में राजनीतिक अस्थिरता प्रभावपूर्ण नियोजन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जबकि राजनीतिक अस्थिरता अनिश्चितता का वातावरण उत्पन्न करती है। इसमें उद्यमी Business संबंधित निर्णय लेने से डरता है क्योंकि इसमें जोखिम की मात्रा अधिक होती है। उद्यमी कार्य प्रारंभ करने से पहले राजनीतिक वातावरण का सही अनुमान कर लेना चाहिए फिर उसके बाद ही उसे आगे की क्रियाकलाप को करना चाहिए।

 

यह पोस्ट आपके लिए कितना हेल्पफुल रहा है । नीचे कमेंट करके बताये । यदि आपको ऐसा लगता है की इसमें और भी क्वेश्चन ऐड होने चाहिए तो आप उस क्वेश्चन को लिख दे आपको उस क्वेश्चन का आंसर इसी पोस्ट में मिल जायेगा ।

Leave a Comment