साझेदारी फर्म का एकीकरण को समझना बहुत ही आसान है यह बिंदु आपको परीक्षा में ही नहीं बल्कि सामान्य जीवन में काफी अधिक काम आएगा तो इसमें आप जानेंगे साझेदारी फर्म के एकीकरण से क्या आशय हैं, एकीकरण के उद्देश्य क्या होते हैं, समझौते क्या-क्या हैं तथा आवश्यक लेखे के बारे में भी आप जानेंगे।
साझेदारी फर्म के एकीकरण से क्या आशय हैं
जब दो या दो से अधिक फर्म एक जैसा व्यापार करती हो , एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा समाप्त करना चाहती हो, अधिक लाभ प्राप्त करना चाहती हो,किसी अन्य उद्देश्य से एक साथ मिलने का निर्णय लेती है और फर्म के रूप में व्यापार चलाने का निश्चय भी करती है तो उसे ‘साझेदारी फर्म का एकीकरण’ कहा जाता हैं।
उदाहरण– मार्केट में Jio 4G आने से लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी की छुट्टी हो गई। कुछ कंपनियां तो बंद हो गए लेकिन कुछ ने अपना पांव जमाए रखा जैसे कि- एयरटेल लेकिन Vodafone और Idea दो अलग-अलग कंपनी थी । Jio 4G के आने से यह पूरी तरह से लगभग बर्बाद हो गया था लेकिन इन्होंने एकीकरण का रास्ता चुना और मार्केट में फिर से वापस आए जिसे आज आप VI के नाम से जानते हैं। जहां V का मतलब वोडाफोन और I का मतलब आईडिया हैं।
दो या दो से अधिक फर्मों का भी विघटन और एक फर्म का निर्माण ही ‘एकीकरण‘ कहलाता हैं।
एकीकरण के उद्देश्य हैं
- एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा यानी कि कंपटीशन को समाप्त करना।
- लाभ में अधिक वृद्धि के लिए
- बिजनेस को बड़े पैमाने पर ले जाने हेतु
- बाजार में एकाधिकार की स्थिति प्राप्त करना
- अनावश्यक खर्चों को कम करने के लिए
एकीकरण के समय समझौता
जब फर्मों का एकीकरण होता हैं तो उसके संबंध में निम्नलिखित समझौते किए जाते हैं जो इस प्रकार से दिए गए हैं-
- नई फर्म में प्रत्येक साझेदार की पूंजी की मात्रा कितनी होगी।
- पुरानी फर्मों की ख्याति का मूल्य क्या होगा- क्या ख्याति खाता खुला रहेगा या बंद कर दिया जाएगा।
- किन-किन संपत्ति एवं दायित्व को नई फर्म के द्वारा लिया जाएगा और उसका मूल्य क्या होगा।
- नई फर्म में साझेदारों के लाभ विभाजन का क्या अनुपात होगा।
साझेदारी फर्म में एकीकरण के संबंध में आवश्यक लेखें:
1. पुरानी फर्म की पुस्तकों में लेखा-
A. संचित तथा लाभ हानि खाता के संबंध में
Reserve Account …….. Dr.
Profit & Loss Account. Dr.
To Partner’s Capital Account
(Being of Reserve/Profit & Loss to Capital A/C)
B. यदि आर्थिक चिट्ठे के संपत्ति भाग में Profit & Loss Account दिया हो तो
Partner’s Capital Account. Dr.
To Profit & Loss Account
( Loss transferred to capital A/C)
C. ख्याति के संबंध में
Goodwill Account. … Dr.
To Partner’s Capital Account
(Being Goodwill A/C raised and credited to Partner’s Capital A/C)
D. नई फर्म द्वारा संपत्ति नहीं लिए जाने पर
Partner’s Capital Account. …..Dr.
To Assets A/C
(Being Assets not Taken over by the new firm transferred to Capital A/C )
E. फर्म के द्वारा दायित्व नहीं ग्रहण करने पर
नकद भुगतान करने पर
Liability A/C. …… Dr.
To Cash Account
साझेदारों के पूंजी खाता में हस्तांतरित करने पर –
Liability A/C. …… Dr.
To Partner’s Capital Accounts
निष्कर्ष : तो पाठक अब आप यह समझ गए होंगे साझेदारी फर्म का एकीकरण क्या होता है इस पोस्ट को अपने वाहट्सएप्प ग्रुप में शेयर करे।