Account Objective Question In Hindi

Share

हेलो स्टूडेंट कैसे है आप बढ़िया । एग्जाम की तैयारी कैसी चल रही है । आज के पोस्ट में Admission of A Partner In हिंदी से VVI ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को देखेंगे । Account Objective Question In Hindi

Chapter – 5 साझेदार का प्रवेश | Admission of A Partner In Hindi

1. नए साझेदार का प्रवेश की आवश्यकता किन कारणों से होती हैं?
A. जब व्यवसाय का विस्तार करना हो
B. अधिक पूंजी की आवश्यकता हो
C. व्यवसाय के संचालन एवं प्रबंध हेतु
D. सभी

Answer – D

2. साझेदार के प्रवेश के कारण……. का अंत हो जाता हैं?

A. नयी साझेदारी
B. पुरानी साझेदारी
C. विशेष साझेदारी
D. सामान्य साझेदारी

Answer – B

3. अजय एवं विजय 3:2 के अनुपात में लाभ का विभाजन करते हैं। वह रवि को 1/4 हिस्सा देकर प्रवेश देते हैं जिसे वह 2/12 अजय से 1/12 विजय से क्रय करता है नए लाभ- विभाजन का अनुपात क्या होगा?
A. 26:19:1
B. 19:26:15
C. 19:15:26
D. 26:19:15

Answer – D

4. ख्याति का लेखांकन व्यवहार किस मानक के अनुसार किया जाता हैं?
A. As-14
B. As- 46
C. As-26
D. As-20

Answer – C

5. नए साझेदार के द्वारा ख्याति को राशि नकद लाने को कहते हैं?
A. संपत्ति
B. लाभ
C. अधिमूल्य
D. दायित्व

Answer – C

6. राम और श्याम फर्म में साझेदार है और 3:2 के अनुपात में लाभ बाटते हैं। घनश्याम को नए साझेदार के रूप में शामिल करते हैं इसके लिए राम अपने हिस्से का 1/4 और श्याम अपने हिस्से का 1/3 भाग घनश्याम के पक्ष में त्याग करते हैं। राम, श्याम और घनश्याम के नए लाभ- विभाजन अनुपात की गणना कीजिए?
A. 27:23:16
B. 27:6:3
C. 16:9:27
D. 27:16:17

Answer – D

7. किसी नए साझेदार के प्रवेश पर संपत्तियों में हुई वृद्धि को डेबिट किया जाएगा-
A. Assets Account
B. Old Partner’s Capital Account
C. Revaluation Account
C. Salary Account

उत्तर – B

8. एक फर्म में Z को लाभ में 1/4 अंश के लिए प्रवेश दिया जाता हैं जिसके लिए वह ख्याति के लिए ₹30,000 लाता हैं। यह पुराने साझेदार X और Y द्वारा लिया जाएगा –
A. पुराने लाभ- विभाजन अनुपात में
B. त्याग अनुपात में
C. पूंजी अनुपात में
D. नया लाभ विभाजन अनुपात में

उत्तर – C

9. एक नए साझेदार के प्रवेश के समय सामान्य संचय हस्तांतरित किया जाता हैं?
A. पुनर्मूल्यांकन खाते में
B. पुराने साझेदार के पूंजी खाते में
C. लाभ-हानि समायोजन खाते में
D. पुनर्मूल्यांकन खाता में

उत्तर – B

10. पुनर्मूल्यांकन पर लाभ या हानि को वाहन करते हैं-
A. पुराने साझेदार
B. नये साझेदार
C. सभी साझेदार
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

11. नए साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने को कहते हैं?

A. बट्टा
B. हानि
C. प्रीमियम
D. लाभ

उत्तर – C

12. P,Q और R तीन साझेदार हैं जो लाभ और हानियों को 4:3:2 के अनुपात में बांटते हैं। S को 1/10 भाग के लिए प्रवेश दिया जाता हैं, नया अनुपात क्या होगा-
A. 10:7:7:4
B. 5:3:2:1
C. 4:3:2:1
D. 6:3:9:2

उत्तर – C

13. नए साझेदारी ठहराव के बाद तैयार किए गए चिट्ठे में संपत्ति और दायित्व का लेखा किया जाता हैं-
A. मौलिक मूल्य पर
B. पुनर्मूल्यांकन मूल्य पर
C. वसूली मूल्य पर
D. चालू लागत पर

उत्तर – B

14. कौन सी संपत्ति एक नए साझेदार के प्रवेश के समय पर अनिवार्यता पुनः मूल्यांकित की जाती है-
A. ख्याति
B. निवेश
C. स्थायी संपत्तियां
D. शेयर

उत्तर – A

15. ए और बी 3:1 के अनुपात में लाभ और हानियों को बांटते हैं सी को 1/4 हिस्सा के लिए साझेदारी में प्रवेश दिया गया। ए और बी का त्याग अनुपात हैं-
A. Equal
B. 3:1
C. 2:1
D. 3:2

उत्तर – B

Account Objective Question In Hindi

16. पी और क्यों 3:1 के अनुपात में लाभ विभाजन करते हुए साझेदार हैं। वे आर को भविष्य के लाभ में 1/4 हिस्सा देकर प्रवेश कराते हैं नया लाभ विभाजन अनुपात होगा-
A. P,Q,R = 9/16 , 3/16 , 4/16
B. P,Q,R = 8/16 , 2/12 , 12/8
C. P,Q,R = 5/12 , 34 ,12
D. P,Q,R = 8/23 , 23 , 88

उत्तर – A

17. संचित लाभ हस्तांतरण किया जाएगा –
A. वसूली खाते में
B. साझेदार के पूंजी खाते में
C. बैंक खाते में
D. बचत खाते में

उत्तर – B

Account Objective Question In Hindi

18. नए साझेदार द्वारा ख्याति के लिए लायी गई नकद राशि वर्तमान साझेदारों को किस अनुपात में बांटा जाता हैं-
A. लाभ विभाजन अनुपात में
B. पूंजी अनुपात में
C. त्याग के अनुपात में
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

19. त्याग अनुपात ज्ञात किया जाता हैं-
A. साझेदार की मृत्यु होने पर
B. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
C. एक साझेदार के प्रवेश पर
D. None

उत्तर – C

20. पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष का आधिक्य हैं-
A. लाभ
B. हानि
C. प्राप्ति
D. व्यय

उत्तर – A

सो हेलो स्टूडेंट यदि आपको इस चैप्टर में कही भी प्रॉब्लम है तो जरूर कमेंट करे। यह वेबसाइट आप के लिए ही बनाया गया है ताकि आप बेहतर तैयारी कर सके और एग्जाम में अधिक से अधिक मार्क्स ला पाए ।

इसे भी जानिए – साझेदारी संलेख या विलेख क्या हैं?

Leave a Comment