Business Organization Objective Question Set 9

Share

इस पोस्ट में आप Business Organization Objective Question Set 9 देखेंगे ।

1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना का निर्णय कब लिया गया ?
A. 1940
B. 1944
C. 1897
D. 1987

उत्तर – A

2. I.M.F. की स्थापना के लिए सम्मेलन कहां हुआ था?
A. अमेरिका (ब्रेटनवुड्स)
B. जापान
C. फ्रांस
D. रूस

उत्तर – A

3. मुद्रा कोष की सदस्यता कौन प्राप्त कर सकता हैं?
A. विकसित देश
B. अर्द्धविकसित देश
C. कोई भी देश जो नियमों का पालन करेगा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

4. जो संगठन समस्त व्यवसाय, व्यापार तथा उद्योगों की हित रक्षा के लिए स्थापित किया जाता है, उसे कहते हैंं?
A. व्यापार संघ
B. व्यापार मंडल
C. व्यवसाय संघ
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

5. विक्रेता के अधिकार के संबंध में क्या सही हैं?
A. माल का भुगतान नहीं होने पर माल का भुगतान पाने का अधिकार
B. संविदा भंग करने का अधिकार
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

6. क्रेता के अधिकार के संबंध में कौन सही हैं?
A. क्रेता को माल की सुपुर्दगी लेने का अधिकार
B. क्रेता को माल की सुपुर्दगी लेने का अधिकार नहीं है
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

7. वारंटी के संबंध में सही उत्तर क्या हैं?
A. वारंटी को तोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा चलाया जा सकता है
B. वारंटी तोड़ने वाले से हर्जाना वसूला जा सकता हैं
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

8. निम्नलिखित में कौन-सा शर्त सही हैं?
A. शर्त को तोड़ने पर शर्त तोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दूसरा पक्ष मुकदमा चला सकता है
B. शर्त को तोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है
C. अपने आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

9. पैकिंग का उद्देश्य होता हैं?
A. माल की सुंदरता बढ़ाना
B. बड़ी मात्रा में बिक्री करना
C. माल को टूटने-फूटने से सुरक्षा प्रदान करना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

10. नगद बट्टा का उद्देश्य होता हैं?
A. बिक्री की मात्रा बढ़ाना
B. बिक्री की राशि नगद में पाना
C. वस्तु को सस्ती कीमत पर बेचना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

11. विक्रेता के अधिकार के संबंध में कौन सही हैं?
A. क्रेता को माल की सुपुर्दगी लेने का अधिकार हैं
B. क्रेता को माल की सुपुर्दगी लेने का अधिकार नहीं है
C. इनमें से कोई नहीं
D. पहला सही हैं

उत्तर – A

12. व्यापारिक बट्टा का उद्देश्य होता हैं?
A. बिक्री की मात्रा बढ़ाना
B. बिक्री की राशि नगद में पाने
C. वस्तु को सस्ती कीमत पर बेचना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

13. विक्रय लेखा किसके द्वारा भेजा जाता हैं?
A. क्रेता
B. विक्रेता
C. एजेंट
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

14. किस कंपनी में कम से कम 7 सदस्य होने चाहिए?
A. प्राइवेट कंपनी
B. सार्वजनिक कंपनी
C. खुदरा व्यापारी
D. थोक व्यापारी

उत्तर – B

15. कौन कंपनी अपने शेयरों को बेचने के लिए जनता को इनवाइट कर सकती हैं?
A. सर्वजनिक कंपनी
B. प्राइवेट कंपनी
C. लोकल मार्केट
D. इनमें से सभी

उत्तर – A

Business Organization Objective Question Set 9

16. स्टॉक एक्सचेंज में क्रय-विक्रय होता हैं?
A. समता अंश का
B. पूर्वाधिकार अंश का
C. ऋणपत्र का
D. पुरानी प्रतिभूतियों का

उत्तर – D

17. स्टॉक एक्सचेंज में व्यवहार किया जा सकता हैं?
A. किसी विनियोजक के द्वारा
B. स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य के द्वारा
C. केंद्र सरकार के द्वारा
D. बैंक द्वारा

उत्तर – B

18. स्टॉक एक्सचेंज में लेन-देन होता हैं?
A. सभी कंपनी की प्रतिभूतियों का
B. बिना जोखिम वाली प्रतिभूतियों का
C. केवल सूचीबद्ध प्रतिभूतियों का
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

19. प्रतिभूतियों के सूचीयन के लिए आवेदन दिया जाता हैं?
A. स्टॉक एक्सचेंज में
B. सेबी के कार्यालय में
C. कंपनी के रजिस्टार को
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – D

20. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य गलत हैं?
A. तस्करी व्यवसाय हैं
B. वाणिज्य और उद्योग व्यवसाय में सम्मिलित नहीं है
C. बैंक डकैती व्यवसाय हैं
D. सभी गलत है

उत्तर – D

21. व्यवसाय की सफलता के लिए आवश्यक हैं?
A. तेज प्रतियोगिता
B. मांग में परिवर्तन
C. पर्याप्त पूंजी
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

22. किसी व्यवसाय की सफलता के लिए एक व्यवसायी में निम्नलिखित में से किस गुण का होना आवश्यक हैं?
A. चरित्रहीनता
B. ईर्ष्यालु
C. परिश्रमी
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

Leave a Comment