Company Group Objective Questions

Share

हेलो न्यू स्टूडेंट आज के इस पोस्ट में आपको Company Group Objective Questions के मॉस्ट इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन आंसर बताऊंगा । अंश पूंजी के लिए लेखांकन: अंश एवं अंश पूंजी

Accounting for Share Capital : Share and Share Capital

1. याचित पूंजी को किस नाम से जानते हैं?
A. प्राथित पूंजी
B. मांगी गई पूंजी
C. दिया गया पूंजी
D. इनमें से सभी

उत्तर – B

2. प्रदत पूंजी का अन्य नाम क्या हैं?
A. याचित पूंजी
B. अभिदत पूंजी
C. चुकता पूंजी
D. इनमें से सभी

उत्तर – C

3. अंश कितने तरह के होते हैं?
A. 4
B. 3
C. 2
D. 5

उत्तर – C (समता अंश पूर्वाधिकार अंश)

4. सामान्यत: अंशो को जारी किया जा सकता हैं?
A. सममूल्य पर
B. प्रीमियम पर
C. बट्टे पर
D. इनमें से सभी

उत्तर – D

5. निम्नलिखित में से कौन अभिदान के अंतर्गत शामिल होते हैं?
A. न्यूनतम अभिदान
B. पूर्ण अभिदान
C. अल्प अभिदान
D. इनमें से सभी

उत्तर – D

6. समता अंशधारी कंपनी के होते हैं?
A. लेनदार
B. स्वामी
C. ग्राहक
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

7. दायित्वों की कुल राशि में शामिल होती हैं?
A. अधिकृत पूंजी
B. निर्गमित पूंजी
C. चुकता पूंजी
D. प्राथित पूंजी

उत्तर – C

8. एक कंपनी निर्गमित कर सकती हैं?
A. समता अंश
B. पूर्वाधिकार अंश
C. समता अंश तथा पूर्वाधिकार अंश दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

9. लाभांश सामान्यतः दिया जाता हैं?
A. अधिकृत पूंजी पर
B. निर्मित पूंजी पर
C. मांगी गई पूंजी पर
D. चुकता पूंजी पर

उत्तर – D

10. अंशधारियों को प्राप्त होता हैं?
A. ब्याज
B. लाभांश
C. कमीशन
D. लाभ

उत्तर – B

11. E.S.O.P का पूरा नाम क्या हैं?
A. Email Send Open Position
B. Employees Stock Option Person
C. Employees Share Option Plan
D. Employees Stock Option Plan

उत्तर – D

12. ABC लिमिटेड ने प्रत्येक ₹10 वाले 1,000 अंशों के लिए आवेदन आमंत्रित किया। 92,000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुआ। अभिदान का नाम बताएं।
A. अल्प अभिदान
B. अधि अभिदान
C. सामान्य अभिदान
D. सभी

उत्तर – A

13. एक कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों अथवा संचालकों को ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ के प्रतिफल में जारी किए गए अंशों को कहते हैं?
A. अधिकार समता अंश
B. निजी समता अंश
C. स्वैट समता अंश
D. बोनस समता अंश

उत्तर – C

14. कंपनी में निश्चित दर से लाभांश किसको दिया जाता हैं?
A. समता अंशधारियों को
B. पूर्वाधिकार अंश धारियों को
C. ऋण पत्र धारियों को
D. प्रवर्तक को

उत्तर – B

15. कंपनी द्वारा अंशों का निर्गमन किया जा सकता हैं?
A. अंशो के निजी विक्रय हेतु
B. अंशो के सार्वजनिक निर्गमन द्वारा
C. नकद के अलावा किसी अन्य प्रतिफल के बदले
D. सभी

उत्तर – D

16. पूंजी का वह भाग जो केवल कंपनी के समापन पर ही मांगा जा सकता है क्या कहलाता हैं?
A. अधिकृत पूंजी
B. निर्गमित पूंजी
C. ना मांगी हुई पूंजी
D. संचित पूंजी

उत्तर – D

17.अंशो के निर्गमन पर छूट खाता को दिखाया जाता हैं?
A. लाभ- हानि खाते के डेबिट पक्ष में
B. क्रेडिट पक्ष में
C. तुलन पत्र के संपत्ति पक्ष में
D. तुलन पत्र के दायित्व पक्ष में

उत्तर – A

18.अंशो के निर्गमन पर प्रीमियम का उपयोग किया जा सकता हैं?
A. बोनस अंशो के निर्गमन के लिए
B. लाभ के वितरण के लिए
C. सामान्य संचय में हस्तांतरण करने के लिए
D. सभी में

उत्तर – A

19.अंशधारियों के लिए लाभांश देय हैं?
A. कर-मुक्त राशि
B. ब्याज
C. कर जमा राशि
D. None

उत्तर – A

20.वह अधिकतम राशि जिससे कंपनी को अपने अंशो के निर्गमन द्वारा फंड इकट्ठा करने की आज्ञा नहीं है?
A. Issued Capital
B. Reserve Capital
C. Authorized Capital
D. Subscribed Capital

उत्तर – C

21.अग्रिम याचना पर ब्याज दिया जाता हैं?
A. 6% वार्षिक
B. 8% वार्षिक
C. 12% वार्षिक
D. 13% वार्षिक

उत्तर – C

22.कंपनी अधिनियम के अनुसार केवल अधिमान अंशों जो …..में शोध हो जारी किए जा सकते हैं?
A. 12 वर्ष
B. 92 वर्ष
C. 20 वर्ष
D. 10 वर्ष

उत्तर – C

23.कंपनी की पंजीकृत पूंजी हैं?
A. Uncalled Capital
B. Authorized Capital
C. Paid Up Capital
D. Issued Capital

उत्तर – B

24.लाभांश सामान्य: दिया जाता हैं?
A. अधिकृत पूंजी पर
B. निर्गमित पूंजी पर
C. मांगी गई पूंजी पर
D. प्रदत्त पूंजी पर

उत्तर – D

Company Group Objective Questions

25.जब प्रर्वतकों को शेयर निर्गमित किए जाते हैं तो किस खाते को डेबिट किया जाएगा-
A. अंश पूंजी खाता
B. संपत्ति खाता
C. प्रवर्तक खाता
D. ख्याति खाता

उत्तर – D

26.कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 52 के अनुसार प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि का उपयोग निम्न उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता-
A. संपूर्ण दत्त अंशों का निर्गमन
B. कंपनी की हानियों का अपलेखन
C. प्रारंभिक व्ययों योग का अपलेखन
D. अंशो के निर्गमन पर कटौती का अपलेखन

उत्तर – B

27.पी लिमिटेड ने ₹1,80,000 में एक भवन खरीदा। जिसका भुगतान वह ₹100 वाले शेयर के द्वारा 10% की कटौती पर कर रहा है वह प्रतिफल के रूप में कितने शेयर देगा?
A. 2,400
B. 1,780
C. 2,000
D. 3,000

उत्तर – C

Company Group Objective Questions

28.अधिकार अंश निर्गमित किए जाते हैं?
A. प्रवर्तकों को सेवाओं के लिए
B. परिवर्तनीय ऋण पत्रों के धारकों को
C. विद्यमान अंशधारियों
D. सभी को

उत्तर – C

29.कंपनी अधिनियम 2013 की टेबल “F” अपनाने पर बकाया यचनाओं पर ब्याज की दर होगा?
A. 10% P.A
B. 12% P.A
C. 14% P.A
D. 06% P.A

उत्तर – Comment Kare

30.निम्न में से किसे प्रदत्त पूंजी ज्ञात करने के लिए घटाया जाना चाहिए?
A. अग्रिम याचना
B. बकाया मांग
C. अंश हरण
D. अंशों का बट्टा निर्गमन पर

उत्तर – B

31.जब किसी याचना पर राशि देय हो परंतु यह प्राप्त नहीं होती है तो कमी को डेबिट किया जाता हैं?
A. अग्रिम याचना
B. बकाया याचना
C. उचन्ती खाता
D. पेंशन खाता

उत्तर – B

Company Group Objective Questions

32.प्रार्थित पूंजी और याचित पूंजी के अंतर को कहा जाता हैं?
A. बकाया याचना
B. अग्रिम याचना
C. अयाचित पूंजी
D. None Of These

उत्तर – C

33.अंशो के निर्गमन के पूर्व कौन सा विवरण जारी किया जाता हैं?
A. प्रविवरण पत्र
B. अन्तर्नियम
C. सीमा पार्षद नियम
D. कोई नहीं

उत्तर – A

34.कंपनी प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग कर सकती हैं?
A. संपत्ति का पुनर्मूल्यांकन करने में होने वाली हानि को अप लिखित करने में
B. पूर्ण प्रदत बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए
C. लाभांश देने के लिए
D. हानि को अलिखित करने के लिए

उत्तर – B

35.जब कंपनी प्रीमियम पर अंशों का निर्गमन करती है तो प्रीमियम की राशि कंपनी द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं?
A. आवेदन राशि के साथ
B. आवंटन राशि के साथ
C. याचनाओं के साथ
D. नहीं

उत्तर – D

36.प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग नहीं हो सकता-
A. सदस्य को लाभांश बांटने के लिए
B. सदस्यों को बोनस के जारी करने के लिए
C. कंपनी के प्रारंभिक व्ययों के अपलेखन के लिए
D. ऋण पत्रों के निर्गमन

उत्तर – A

इन्हे भी जाने –आहरण पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

Leave a Comment