गुड मॉर्निंग स्टूडेंट कैसे हैं आप सब ! आशा करता हूं कि आप ठीक होंगे। एग्जाम की तैयारी और अधिक बेहतर व अधिक मार्क्स लाने के लिए Model Paper 2022 को पढ़ना काफी जरूरी है पर सवाल यह है कि कैसे आप मॉडल पेपर 2022 डाउनलोड करें हिंदी में Commerce विषय का।
इस आर्टिकल में आप Model Paper 2022 Class 12 बिहार बोर्ड Commerce का डाउनलोड करेंगे।
Blueprint of Bihar Board Class 12th 2022
क्लास 12th कॉमर्स का ब्लूप्रिंट 2022 कैसे मिलेगा और यह कितना महत्वपूर्ण है इस बताने की आवश्यकता नहीं हैं। बिहार बोर्ड के द्वारा और सभी अन्य बोर्ड के द्वारा फाइनल एग्जाम लेने से पहले अपना एग्जाम पैटर्न यानी की Blueprint जारी करती है जिसे Model Paper के नाम से भी जाना जाता है।
इस ब्लू प्रिंट में फाइनल एग्जाम बोर्ड किस प्रकार से लेगी सारा कुछ डिटेल्स मौजूद होता है। यूं कहें तो छात्र-छात्राओं को अंतिम परीक्षा देने से पहले उनको आईडिया लग जाता है कि किस तरह का क्वेश्चन परीक्षा में पूछा जाएगा और किस अध्याय से कितना नंबर का प्रश्न होगा।
बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड कैसे करें क्लास 12th 2022
यदि आप का भी एग्जाम अगले वर्ष (2022) में है और अपने तैयारी को अधिक बेहतर बनाने के लिए मॉडल पेपर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे सारे विषय के आगे डाउनलोड में PDF दिया गया है आप PDF DOWNLOAD करके पढ़ाई करें। पीडीएफ डाउनलोड कुछ इस प्रकार से आप कर सकते हैं।
Model Paper 2022 Class 12th Bihar Board Commerce In Hindi
- Accountancy ( लेखाशास्त्र ) DOWNLOAD
- Business Studies DOWNLOAD
- Entrepreneurship DOWNLOAD
- Economics DOWNLOAD
Free Online Test Objective Commerce Class 12th
आपकी तैयारी कितनी हुई है और परीक्षा में आपका कितना मार्क्स आएगा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में आप स्वयं जान सकते हैं। Commerce Class 12th FREE में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का Online Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Online Test Start Kare – Click Here..
FAQs
Q.1- मॉडल पेपर से क्यों पढ़ना चाहिए?
उत्तर – बोर्ड के द्वारा जो मॉडल पेपर जारी होता है उसे पढ़ना चाहिए क्योंकि उसमें बोर्ड फाइनल एग्जाम वह किस प्रकार से लेगा उस मॉडल पेपर में सारा डिटेल्स होता है जिसे आप पढ़ कर बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
Q.2 – मॉडल पेपर क्यों बनता हैं?
उत्तर – मॉडल पेपर बनाने का बोर्ड के द्वारा मुख्य कारण छात्रों को किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो और सिलेबस उनको आसानी से समझ में आए वही उनका मेन कारण होता है।
इसे भी पढ़े एग्जाम के लिए – Read Here