Money Management Kya Hota Hai
Money Management Five Tips
Create A Budget
advertisment
Saving , Saving , Saving
लोगों को लगता है कि थोड़ा बहुत पैसे जमा करके क्या ही हो जाएगा । यही गलती के कारण वे अपने पैसे को मैनेज नहीं कर पाते हैं और फाइनेंशियल फ्रीडम को भी वह Achieve नहीं कर पाते हैं। मनी मैनेजमेंट करने के लिए दूसरा टिप्स है शेविंग करना (Saving) जब आप थोड़े थोड़े पैसे जमा करना सीख जाएंगे और आपमें यह आदत बन जाएंगी तो यह पैसे आपको इमरजेंसी में काफी काम आएंगे।
Investment
इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश। निवेश एक ऐसा रास्ता होता है जो आपके पैसे को गुरु करने में काफी मदद करता है निवेश करने के कई सारे माध्यम होते हैं निवेश करने से पहले आपको उससे संबंधित जानकारी अवश्य ही ले लेनी चाहिए उसके बाद नहीं आपको अपने पैसे को लगाना चाहिए जैसे – Share Market, Mutual Fund, Bond etc ….
आप पैसे जो भी इन्वेस्ट करने जा रहे हैं सबसे पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह (Advice) अवश्य ले लें। उसके बाद से ही उसमें इन्वेस्ट करें और यह भी पता कर ले कि उसमें आपका Risk कितना है और आपको कितना Reward मिलेगा और कितने समय Time के बाद मिलेगा। यह टिप्स भी मनी मैनेजमेंट करने में काफी Help करता हैं।
Financial Goals Ko Set Karna
अक्सर लोगों को मनी मैनेजमेंट करने में समस्या इसलिए आती है क्योंकि वह अपना Financial Goals Set नहीं किए होते हैं उनको आगे क्या करना है उनको स्वयं ही नहीं पता होता हैं। प्रभावशाली मनी मैनेजमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Goals को लिखना है और उसको कैसे पूरा करना है उसे भी लिखना हैं।
यह भी मनी मैनेजमेंट को करने में काफी मदद करता हैं।