परियोजना एक आम बोलचाल का शब्द है। जिसका उपयोग हम लगभग प्रतिदिन किसी न किसी रूप में करते हैं। फिर चाहे वह रेलवे की परियोजना हो, शौचालय निर्माण की परियोजना हो तथा नया दुकान खोलने की परियोजना हो । आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि परियोजना से क्या आशय है, विशेषताएं तथा आवश्यकता।
परियोजना वैज्ञानिक आधार पर विकसित की गई कार्य परियोजना है जिसे विशेष अवधि में विशेष उद्देश्य अथवा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाता है।
किसी वस्तु या सेवा का चुनाव करते समय उद्यमी को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
परियोजना निर्माण के विभिन्न चरण क्या है?
परियोजना क्या है?
प्रोजेक्ट निश्चित उद्देश्य अनुसूचियों बजट एवं समय के अधीन कार्य निष्पादन की योजना है।
परियोजना से आश्य पुंजी का विनियोग (Investment ) किसी ऐसे व्यवसायिक अवसर में करने से है जिसमें लाभ की संभावना अधिक मात्रा में दिखती हो। किसी भी व्यापार तथा उद्योग में प्रतियोगिता और बाजार की दशाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक परिवर्तन करना होता है, नहीं तो साहसी अपने होने वाले लाभ से वंचित हो जाएगा। अतः इस प्रकार से परिवर्तन के लिए व्यापार में पूंजी का विनियोग करना ही ‘परियोजना’ (Project) कहलाता है।
प्रोजेक्ट की विशेषताएं
एक अच्छे प्रोजेक्ट की निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं। जो इस प्रकार से हैं –
1. उद्देश्य -जैसा कि प्रत्येक परियोजना के तैयार करने का कुछ ना कुछ उद्देश्य होता है। जैसे ही यह उद्देश्य की प्राप्ति हो जाती है परियोजना समाप्त हो जाता है।
2. अद्वितीय – हर एक परियोजना अद्वितीय होता है अर्थात यूनिक। कभी भी दो परियोजनाएं एक जैसी नहीं हो सकती हैं।
3. अनिश्चितता – कल क्या होगा कोई नहीं जानता। ठीक वैसे ही परियोजना में अनिश्चितता का वातावरण होता है। एक परियोजना के जीवन काल में कब और कौन सी अनिश्चितता विद्यमान हो जाए,इसका किसी भी स्तर पर पता नहीं चलता।
4.जोखिम – परियोजना चाहे छोटी हो या बड़ी हो जोखिम से भरा होता है। यह जोखिम अलग-अलग योजनाओं के अनुसार होता है। छोटी परियोजना में कम रिस्क होता है और पुंजी भी कम लगती है । ठीक इसके विपरीत बड़े आकार के परियोजना में रिस्क व पूंजी दोनों ही अधिक लगते हैं।
5.आदेशानुसार तैयार किया जाना – कोई भी प्रोजेक्ट ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जाता है। यदि ऐसा होता है तो प्रोजेक्ट सफल होने का चांस काफी अधिक बढ़ जाता है ।
6.जीवन काल -जिस तरह से मोबाइल रिचार्ज के जीवनकाल निश्चित होते हैं। ठीक वैसे ही परियोजना का भी निश्चित होता है। निर्धारित कार्य पूरा हो जाने पर परियोजना समाप्त हो जाता है।
परियोजना की आवश्यकता
एक परियोजना की आवश्यकता कई कारणों से होती है-
1. एक व्यवसाय को सफल बनाने के लिए।
2. समय जानने के लिए।
3. व्यवसाय या कोई अन्य कार्य हो उसमें कितना पूंजी लगेगा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए।
मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । परियोजना से क्या आशय है? इससे रिलेटेड कोई question
ho तो जरूर comment करे ।
इसे भी पढ़े – उद्यमी के ग्राहक के प्रति क्या जिम्मेदारी होता है
उद्यमिता को सृजनशील क्रियाकलाप क्यों समझा जाता है