ऐसे में हर एक छात्र छात्राएं का सपना होता हैं। वह परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें। जिससे उनका नामांकन आगे किसी अच्छे कॉलेज में हो सके। बड़े-बड़े और रिपीटेशन कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए अच्छी जानकारी और अधिक मार्क्स का होना बेहद जरूरी होता हैं।
यह सभी सपना एक छात्र या छात्राएं का तभी पूरा हो सकता है जब वह अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होंगे। इसके लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी होनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में 2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें | Board Pareeksha Ki Taiyaaree Kaise Karen In Hindi उसके बारे में बताया गया हैं।
2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
पढ़ाई तो सभी छात्र-छात्राएं करते हैं लेकिन परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है उसके बारे में जानकारी बिल्कुल नहीं होती है। नीचे कुछ Steps दिए गए हैं यदि आप उनको फॉलो करते हैं तो आप की तैयारी दूसरे स्टूडेंट के मुकाबले कई गुना अच्छा हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से Steps है जो 2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगा।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें 10 स्टेटस
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें उसके लिए जो 10 स्टेटस दिए गए हैं वह काफी प्रभावशाली है जितने भी छात्र-छात्राएं टॉपर हुए हैं या फिर अच्छे मार्क्स से पास हुए हैं उनमें यह सभी स्टेप्स कॉमन पाए गए हैं –
- गोल पूरी तरह से क्लियर होना
- समय सारणी बना कर पढ़ना वह उसका पालन करना
- पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी होना
- सुंदर लिखावट यानी की लेखन शैली का होना
- कंसिस्टेंसी का होना
- नोट्स बनाते चलना
- सही समय पर पढ़ाई को शुरू करना
- किसी भी समस्या को पूछने से पीछे नहीं हटना
- रिवीजन करना
- बोर्ड परीक्षा का डर ना होना
[wptb id="1381" not found ]
यह सभी Steps अपने आप में अलादीन का चिराग हैं। जिस तरह से अलादीन चिराग को घिसकर उससे निकलने वाला जीन से अपनी सारी ख्वाहिश,सपना तथा इच्छा को पूरा कर लेता हैं ठीक वैसे ही यह सभी 10 Steps हैं। यदि कोई छात्र लगातार इसको फॉलो करता है तो उसका रिजल्ट इतना चौंका देनेवाला होगा कि पूछो ही मत।
एक Average स्टूडेंट को Success बनाने की काबिलियत रखता है यह10 स्टेप्स। इस Steps में छात्रों को स्वयं घिसना पड़ेगा, आपके सामने लाख कठिनाई क्यों ना आए। सभी परिस्थितियों में खरा उतरना होगा। एक प्यारी सी लाइन हैं-
“अगर सफलता इतनी आसानी से मिल जाता तो आज सभी छात्र Success होते”
यह कोई एक दिन की मेहनत नहीं है कई दिनों का हार्डवर्क होता हैं। अगर आप इन स्टेप्स को 1 सप्ताह,एक माह, छह महीना फॉलो कर के परिणाम ढूंढने लेंगे तो इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। सही समय पर पढ़ाई शुरू करें और अपने हैबिट में इन 10 स्टेट्स को शामिल कर ले। तो चलिए इन 10 चरणों के बारे में एक-एक करके समझते हैं –
# गोल पूरी तरह से क्लियर होना
एक रिसर्च में यह पाया गया है 1% जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल (टॉपर) होते हैं उन्हें यह गुण अवश्य होता है और यही गुण 99 % छात्रों में नहीं होता है जिस कारण से वह एवरेज मार्क्स हासिल करते हैं। अब आप यदि 99% छात्रों में आते थे तो अपने हैबिट्स में या यू कहे तो एक नया गुण आज से अपना लें।
जैसे अगर किसी छात्र को डॉक्टर बनना है तो उसका गोल पूरी तरह से क्लियर होना चाहिए उसे मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बनाना है। वैसे ही आप भी अपना गोल क्लियर रखें। अगर आपने अपना गोल निर्धारित नहीं किया तो आज ही गोल को निर्धारित करें जब तक आप को यह मालूम ही नहीं होगा कि आप पढ़ाई किसलिए कर रहे हैं, पढ़ने का मुख्य उद्देश्य क्या हैं। बिना किसी गोल का काम करना/पढ़ाई करना अंधेरे में तीर चलाने के समान हैं।
# समय सारणी बना कर पढ़ना वह उसका पालन करना
आपने यह जरूर देखा होगा कि किसी सवाल को याद करना हो या फिर परीक्षा की एक बेहतर तैयारी करनी हो शिक्षक हमेशा ही समय सारणी बनाकर पढ़ने की सलाह देते हैं। समय सारणी इतना महत्वपूर्ण है कि अगर इसका पालन करना आपने सीख लिया तो आप पढ़ाई में ही बेहतर नहीं होंगे बल्कि आप जिंदगी में एक सक्सेसफुल इंसान भी बन पाएंगे।
समय सारणी से पढ़ाई करें आप एक समय सारणी बनाए जिसमें सभी विषयों का उल्लेख हो, खाने का, पर्सनल कार्य करने का, यहां तक कि खेलने का भी। पढ़ाई से मुझे याद आता है जब मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था तो मेरे दोस्तों ने कहा बोर्ड परीक्षा में पास करना जरूरी है इसके लिए दिन भर पढ़ना पड़ेगा। मेरे अनुसार से एक छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय खेलने में बिताना चाहिए।
अब ऐसा ना हो कि आप मोबाइल फोन में गेम खेलने लगे। पढ़ने से Mentali Strong होते हैं और बाहर जाकर खेलने से खुला वातावरण में शारीरिक रूप से एस्ट्रांग होते हैं। एक छात्र के लिए प्राइमरी ड्यूटी पढ़ाई करना होना चाहिए। टाइम टेबल को ऐसे सेट करें कि अगर किसी कारणवश उस में कुछ बदलाव भी करनी पड़े तो आसानी से बदला जा सके।
# पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी होना
अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने बोर्ड का पैटर्न मालूम होना चाहिए। जितना अच्छा व क्लियर आपको पता होगा आप उतने ही क्लियर और सीरियस होंगे अपने पढ़ाई को लेकर। अगर आप पिछले वर्ष के पैटर्न को आधार मानकर पढ़ाई कर रहे हैं और परीक्षा के अंत में आपको पता चलता है कि बोर्ड ने इस बार अपना पैटर्न में पूरी तरह से चेंज कर दिया है तो आप की तैयारी से उतना अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाएगा जितना आप सोचते हैं।
जैसा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2018 से ही एक नया पैटर्न को लागू किया जिसमें बहु वैकल्पिक यानी कि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को शामिल किया गया तथा ऐसे ही इंटर के परीक्षा में भी बदलाव किया गया था और लगभग प्रत्येक वर्ष पैटर्न में कुछ ना कुछ बदलाव होते आ रहे हैं। छात्र अगर आप बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमेशा अपडेट रहे। पैटर्न हो या बोर्ड एग्जाम की कोई नई गाइडलाइन हो।
# सुंदर लिखावट यानी की लेखन शैली का होना
आपने यह जरूर नोटिस किया होगा कि जिस छात्र या छात्राएं का लिखावट जितना सुंदर होता है उसकी बड़ाई क्लास में उतने ही अधिक होती है। सुंदर लेखन शैली होने से बड़ाई ही नहीं होता बल्कि परीक्षा में भी अधिक अंक लाने में काफी मदद मिलती है तो अब आप जान चुके हैं कि लेखन शैली यानि की सुंदर राइटिंग कितना महत्वपूर्ण हैं।
लेखन शैली जिस छात्र का अच्छा होता है यानी कि उसके लिखावट जितना सुंदर और आकर्षित होता है कॉपी चेक करने वाले शिक्षक और शिक्षिका पर उसका सीधा प्रभाव पड़ता हैं। आप हमेशा कोशिश करें कि राइटिंग अच्छा लिखे ऐसा लिखे की किसी को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो। अगर आपका लिखावट सुंदर नहीं है और अपने लेखन शैली को सुंदर, आकषिर्त व सुधारना चाहते हैं तो नीचे का यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा।
सुंदर लेखन शैली होने से शिक्षक पर प्रभाव पड़ता हैं।
# कंसिस्टेंसी का होना
आप छात्र हैं आपकी उम्र अभी पढ़ाई करने की है ऐसे में अभी आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को काफी ध्यान से पढ़ने की जरूरत हैं। बोर्ड परीक्षा लाइफ की पहली सीढ़ी होती है इस सीढ़ी पर चढ़कर ही आप तीन अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कैरियर की शुरूआत कर सकते हैं- Science, Arts और Commerce । सबसे पहले आपको बोर्ड परीक्षा पास करना होगा। बोर्ड परीक्षा में पास होने का बस एक ही मूल मंत्र है कंसिस्टेंसी। आप जितना अधिक अपने पढ़ाई के प्रति कंसंट्रेट रहेंगे आप का परिणाम भी आपके साथ उतना ही ईमानदार रहेगा। कहते हैं ना
# कर्म करो फल की चिंता मत करो
आप अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में इतना विलीन हो जाए कि कब शाम से सुबह, सुबह से शाम हुआ मालूम ही ना पड़े बस आपको पूरे साल पूरी ईमानदारी से अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी हैं। एग्जाम देने के बाद जो रिजल्ट आएगा वह सबके सामने होगा तब आपको एहसास होगा कि मेहनत रंग लाई।
# नोट्स बनाते चलना
बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर हो इसके लिए नोट्स का होना बेहद जरूरी हैं। आप अपनी पढ़ाई जल्दी से शुरू करें और सभी विषय का नोटस बनाते चले। इसे तब तक करते रहिए जब तक कि आपके सारे विषय समाप्त नहीं हो जाते। नोट्स बनाने से आपको रिवीजन में मदद मिलेगी। आपने जो नोट तैयार किए हैं उसमें महत्वपूर्ण टॉपिक को हाईलाइटर से हाईलाइट कर दें जिससे आपका पूरा फोकस महत्वपूर्ण प्रश्नों पर पड़ेगा और आप समय से पहले ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।
# सही समय पर पढ़ाई को शुरू करना
आप जितना जल्द पढ़ना शुरू करेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर तथा अच्छा साबित होगा। पढ़ाई सही समय पर शुरू करने से समय के पहले ही सभी विषय का नोटस व सिलेबस कंप्लीट हो जाता है और अंत में दो-तीन माह शेष समय बच जाता है। इस शेष समय में आप रिवीजन कर सकते हैं बोर्ड के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल मॉडल पेपर खरीदे और उसे हल करें। कुछ समय निकालकर किसी टॉपिक पर अपने मित्र, शिक्षक से चर्चा करें यह सब तभी आप कर सकते हैं जब आपके पास समय हो। यह तभी पूरा हो सकता है जब आपने पढ़ाई सही समय पर शुरू की हो।
# किसी भी समस्या को पूछने से पीछे नहीं हटना
मैं अक्सर देखता हूं कि लड़का या लड़की अपने शिक्षक से सवाल पूछने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं जो परीक्षा में फेल होने का अहम कारण हैं। आखिर छात्र परीक्षा में बार-बार फेल क्यों होते हैं कारण जानने के लिए यहां क्लिक करें। छात्रों का कर्तव्य होना चाहिए कि अगर उसको कोई भी समस्या आती है तो वह शिक्षक के साथ चर्चा करें उनसे पूछे। अगर छात्र को समस्या आज आयी है और उसने पूछने में शर्मिंदगी महसूस की तो वह सबसे बड़ा मूर्ख है। प्रश्न छोटा हो या बड़ा हो, आसान हो या भारी क्यों ना हो जरूर पूछें यही ना कुछ लड़के-लड़कियां या फिर आपके दोस्त आप पर हंसेंगे। मेरी एक बात याद रखें ।
समस्या उस छात्र-छात्राओं को आती है जो पढ़ाई करते हैं, बिना पढ़ने वालों को कोई समस्या आती ही नहीं।
अगर आपको समस्या आ रही है तो उससे घबराइए मत बल्कि खुश होइए “यह समस्या ही बताता है कि आप मेहनत, पढ़ाई कर रहे हैं” सवाल पूछने में कभी भी पीछे ना हटे।
# रिवीजन करना
पुनरावृति काफी जरूरी है आप कोशिश करें कम से कम 2 बार तो रिवीजन सभी विषय का तो कर ही लें। जितना अधिक रिवीजन करेंगे आपका उतना ही प्रॉब्लम दूर होगा तथा कांसेप्ट क्लियर होगा । रिवीजन मौखिक और लिखित दोनों करें। मौखिक करने से आपको याद होने लगते हैं सारे क्वेश्चन तथा लिखित करने से आपकी हैंडराइटिंग सुधारने लगती है। आपको यह मालूम हो जाता है कि आप कितने समय में कितने प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं।
# बोर्ड परीक्षा का डर ना होना
छात्र बोर्ड परीक्षा में इसलिए फेल हो जाते हैं या कम मार्क्स प्राप्त कर पाते हैं उसका कारण बोर्ड परीक्षा का उनके मन में डर का होना होता हैं। डरना स्वाभाविक है पर उससे मुक़ाबला ना कर पाना काफी खतरनाक है। छात्रों को अपने मन में हमेशा पॉजिटिव बातें रखना चाहिए। अगर छात्र ने सही समय पर पढ़ना शुरू किया है और ईमानदारी से किया है तो उसको उसका परिणाम जरूर मिलेगा। आपको कभी भी डरना नहीं है डरने से आपको काफी नुकसान होगा। जब आप एग्जाम देने बैठेंगे और आपके सामने पेपर होगा और जो प्रश्न आपको आ रहे होंगे वह भी आप से नहीं बन पाएगा।
एक प्यारी सी लाइन कहना चाहूंगा
‘जैसा आप सोचते हैं उसका परिणाम भी आपको वैसा ही मिलता हैं, हमेशा पॉजिटिव सोचिए ! पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
निष्कर्ष –
2022 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें। यह आर्टिकल आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद किया होगा इसे अपने मित्र गण के साथ शेयर करें।
यह भी महत्वपूर्ण हैं –पढ़ाई में मन कैसे लगाएं