बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें

Share

कहते हैं ना First impression Is The Last Impression बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें यह बड़ा ही Important Question हैं। इस पोस्ट में पूरे विस्तार से बताया गया है।

सब विद्यार्थी Board Exam में टॉप करना चाहते हैं उसके लिए 10 इफेक्टिव फार्मूला है जिसे मैंने स्वयं फॉलो किया और बोर्ड एग्जाम 89.2% लाया।

 

Board Exam में कॉपी लिखने का सही तरीका

अगर एक छात्र दूसरे छात्र से कितना भी अधिक तेज, बुद्धिमान क्यों ना हो। अगर उसके अंदर कॉपी लिखने का सही तरीका नहीं है तो वह दूसरे छात्र के मुकाबले Average Marks ही ला पाएगा जबकि वह अन्य छात्र से तेज था। एग्जाम में सही से कॉपी लिखने पर अधिक मार्क्स मिलते हैं और सवाल यह है कि बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे इसके लिए मैं आपको 10 Formula दूंगा जो काफी प्रभावशाली है जिसे आप फॉलो करके बोर्ड परीक्षा में कॉपी को बेहतर तरीके से लिख सकते हैं और अधिक Marks ला सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपके पास 2 से अधिक Pen होना चाहिए
  2. Handwriting अच्छा होना चाहिए
  3. Questions Paper को ठीक से पढ़ें
  4. आपको यह पूरी तरह से Clear हो कि किस कैटेगरी से कितना मार्क्स मिलेगा और कितना सवाल हल करना हैं
  5. कोशिश करें सभी प्रश्नों का आंसर अपने शब्दों में दें
  6. जितनी आवश्यक हो उतने ही शब्दों में जवाब दें
  7. कॉपी पर कहीं भी कट-फट नहीं करें
  8. Option (विकल्प) वाले प्रश्न में जो बन पाए उसे पहले हल करें
  9. सभी प्रश्नों को हल करें
  10. शांति से लिखें

सबसे पहले आपके पास 2 से अधिक Pen होना चाहिए

बोर्ड परीक्षा में अच्छे से कॉपी लिखने के लिए Pen का अच्छा होना काफी इंपोर्टेंट है। मैं अक्सर देखता हूं कि एग्जाम देने जाना है और स्टूडेंट एक बढ़िया सा नया कलम खरीद लेते हैं और चल देते हैं एग्जाम देने। मेरे अनुसार से यह बिल्कुल सही नहीं है, हो सकता है कि आप मेरे बातों से सहमत ना हो पर मैं अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहा हूं।

नए कलम से लिखने से लिखावट अच्छी नहीं बनती है कुछ कलम ऐसे होते हैं कि वह काफी फीका चलते हैं और कभी-कभी लिखा हुआ दिखाई भी नहीं देता हैं। मैं कुछ इस तरह से बोर्ड परीक्षा में लिखने के लिए स्ट्रेटजी अपनाता था और हूं-

  • बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन के समय में 4 से अधिक पेन खरीदता और सभी पेन की आधी स्याही खत्म होने पर एक अलग जगह पर रख देता है जिसे बोर्ड एग्जाम में लिखने के लिए इस्तेमाल करने वाला होता हूं।

आप भी ऐसा ही कर के बोर्ड परीक्षा में कॉपी को बेहतर तरीके से लिख सकते हैं।

Handwriting अच्छा होना चाहिए

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे यह इसका दूसरा फार्मूला है Handwriting अच्छा होना। आपका लिखावट जितना सुंदर होगा कॉपी चेक करने वाले शिक्षक/शिक्षिका पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। लिखावट सुंदर होने से 5-10 Marks अधिक मिल जाते हैं। मेरे बोर्ड परीक्षा में अधिक मार्क्स लाने में इसका अहम रोल रहा। अच्छी राइटिंग कैसे बनाएं इसके लिए नीचे का पोस्ट पढ़े

Questions Paper को ठीक से पढ़ें

बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे भी होते हैं जो क्वेश्चन पेपर आते ही Solve करने लग जाते हैं और बाद में पता चलता है कि इसे Solve नहीं करना था और करना भी था तो महज 100 शब्दों में। लेकिन आप ऐसी गलती ना करें Questions Paper मिलते ही आप अच्छे से बैठ जाएं दिमाग को शांत रखें और शुरुआत से एक-एक करके पढ़ना शुरू करें।

अब ऐसा नहीं कि क्वेश्चन पेपर पढ़ने में ही आधा समय निकल जाए। क्वेश्चन पेपर के बगल में देखेंगे तो समय दिया होगा जिसमें लिखा होगा कि क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट अलग से दिए गए हैं हो सकता है कि आपके पेपर में इससे अधिक हो या फिर कम। आपको इन्हीं समय में पढ़ना है कोशिश करें कि आप इससे भी कम समय में पढ़ ले ताकि कॉपी लिखने के लिए आपके पास और अधिक समय मिल सके।

आपको यह पूरी तरह से Clear हो कि किस कैटेगरी से कितना मार्क्स मिलेगा और कितना सवाल हल करना हैं

बोर्ड परीक्षा में कॉपी अच्छा तरीके से लिखने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है यहां कैटेगरी से आश्य Objective (बहु वैकल्पिक) और Subjective (थ्योरी) जिसमें लघु उत्तरीय प्रश्न, मिलान करने वाले, खाली जगह भरनेवाले, निबंध तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होते हैं। इसमें आपको पूरी तरह से क्लियर होना चाहिए कि ऑब्जेक्टिव से कितना मार्क्स मिलेगा और कितने सवाल पूछे जाएंगे व कितना का जवाब देना है। ठीक वैसे ही सब्जेक्टिव क्वेश्चन में भी लागू होगा।

कोशिश करें सभी प्रश्नों का आंसर अपने शब्दों में दें

आपने यदि गौर किया होगा तो क्वेश्चन पेपर के ठीक ऊपर से दो पंक्ति नीचे कुछ निर्देश दिए गए होते हैं। जिसमें सबसे पहले यह लिखा होता है “परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें”। ऐसा इसलिए की कॉपी चेक करने वाले शिक्षक/शिक्षिका यह जानना चाहते हैं कि क्या सचमुच विद्यार्थी तेज हैं, टॉप करने का लायक है या फिर अन्य छात्रों से अलग है। किताब से आप सिर्फ आइडिया ले, उसको पढ़ें और समझें, पर सवाल का जवाब देने की बात आए तो अपने शब्दों में उत्तर दें।

ऐसा करने पर आप कभी भूलेंगे नहीं और सवाल का जवाब देना हो या फिर लिखना हो Comfortable महसूस करेंगे। इसके ठीक विपरीत किताबी रट्टा मारने से आप सुनाने बैठे या फिर लिखने सब गोलमाल हो जाता हैं। बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें

 

जितनी आवश्यक हो उतने ही शब्दों में जवाब दें

जिस प्रश्न का जवाब याद रहता है। मैंने अक्सर यह पाया हैं कि विद्यार्थी उसको काफी अच्छे से और आंसर अधिक लिखते हैं। अच्छे से लिखना जरूरी है But अधिक लिखना आवश्यक नहीं है। आपको उसी प्रश्न का आंसर अधिक लिखना है जिसे लिखने कहा गया है जैसे कि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न, निबंध आदि में।

कुल मिला- जुला कर कहूं तो जितने आवश्यक हो उतने ही शब्दों में जवाब देने की कोशिश करें। बढ़ा चढ़ाकर ना लिखें। इस तरह से लिखने से कोई फायदा नहीं है। अगर दो नंबर का क्वेश्चन है तो 5 नंबर नहीं मिलेगा। इसलिए उचित ही आंसर दें।

कॉपी पर कहीं भी कट-फट नहीं करें

कॉपी को साफ-सुथरा रखें। जिससे कॉपी चेक करने वाला व्यक्ति को कॉपी जांच करने में कोई कठिनाई ना हो। अगर आप साफ – सुथरा कॉपी नहीं रखते हैं तो कभी इस उम्मीद में मत रहिए कि आप अच्छे नंबर से पास करेंगे। छोटी-छोटी गलतियों को सुधार कर आप परीक्षा में बेहतर Marks ला सकते हैं यह तभी पॉसिबल है जब आपका Presentation अच्छा हो।

इसके लिए आप ऊपर जितने भी टिप्स,फार्मूला बताए गए हैं उन सभी को फॉलो करें। ऐसा नहीं कि आज फॉलो करें और अगले दिन ही परिणाम ढूंढने लगे।

Option (विकल्प) वाले प्रश्न में जो बन पाए उसे पहले हल करें

आज बोर्ड परीक्षा में विकल्प टाइप के क्वेश्चन भी आ रहे हैं यानी 8 प्रश्न दिए गए होते हैं और उन में से किन्ही 4 प्रश्नों को ही सॉल्व करना होता है। ऐसे में विद्यार्थी कंफ्यूज रहते हैं कि वह कौन सा प्रश्न का जवाब दें यदि उनको पहला नहीं आता है तो क्या दूसरे, तीसरे लिख सकते हैं। मेरे अनुसार से आपको उन सवालों में से जो सबसे अच्छा तरह से याद हो और ऐसा लगे कि आप इसका जवाब बेहतर ढंग से दे सकते हैं तो उसे तुरंत सॉल्व कर लें।

इसके बाद फिर अगले प्रश्न पर विचार करें। इस तरह से जो प्रश्न आपको याद हो उससे पहले सॉल्व करने की पूरी कोशिश करें।

सभी प्रश्नों को हल करें

एक छात्र को बोर्ड परीक्षा में कोशिश करना चाहिए कि वह सभी प्रश्नों को हल करें। अगर वह प्रश्न को छोड़ कर आ जाता है तो उससे कुछ फायदा नहीं होता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्क्स भी नहीं होता है। आपको किसी Questions के बारे में अधिक जानकारी नहीं है फिर भी आप को जितना भी मालूम है उसका आंसर दे दे। आंसर Smartly होना चाहिए। एक ही शब्द को बार-बार उपयोग करने से बचें। अगर आपको सभी प्रश्नों का आंसर मालूम है और आपके पास जवाब लिखने के लिए समय नहीं बचा है तो आप यह स्ट्रेटजी अफना सकते हैं जैसा कि मैं करता हूं-

  • सबसे पहले हल्के और Short क्वेश्चन को लिखता हूं।
  • बाकी सारे क्वेश्चन Long जो कि अधिक Marks के होते हैं उसको करता हूं जहां पर मैं आपको यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि आप सबसे पहले छोटे-छोटे प्रश्नों का आंसर दें और कुछ प्रश्न को छोड़ दे । दीर्घउत्तरीय प्रश्न को सॉल्व करें। Long क्वेश्चन सॉल्व होने के बाद 10- 15 मिनट के भीतर आप छोटे-छोटे प्रश्न को बहुत ही आसानी से हल कर ले।

शांति से लिखें

बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने के लिए शांति का होना बहुत जरूरी है। Question Paper देखते ही छात्र घबरा जाते हैं जिससे उनको जो याद रहता है वह भी भूल जाते हैं। मन को शांति रखें और लिखना शुरु कर दें। अपने आप को कहे हैं कि सारे सवाल इतने आसान है कि मैं इसे बहुत ही आसानी से व जल्द कर सकता हूं। अपने मन में कभी भी नेगेटिव थॉट ना रखे हैं। हमेशा पॉजिटिव थॉट रखे। मेरे अनुसार से –

आप जैसा सोचते हैं उसका परिणाम भी आपको वैसा ही मिलता हैं।

पोस्ट के अंत में बस इतना कहना चाहूंगा ऊपर दिए गए सारे Tips Effective हैं। बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें‘ अब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट में बताएं। कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें साथ ही इस Post को Share करें।

यह भी पढ़े –

 

1 thought on “बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें”

Leave a Comment