दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Share

सभी छात्र-छात्राओं का यह पहला सीढ़ी होता हैं। इससे पहले इनकी तैयारी कैसी थी यह कोई मायने नहीं रखता है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में उनको अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना है। ऐसे में छात्रों के ऊपर काफी दबाव बना रहता है। इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिसको वास्तव में फॉलो किया जाए तो छात्र कम समय में ही बोर्ड परीक्षा की एक बेहतर तैयारी कर पाएंगे।

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

10वीं बोर्ड का परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। यह छात्र के जीवन का पहला परीक्षा होता है इस पहले (दसवीं बोर्ड परीक्षा) एग्जाम पर विद्यार्थी का भविष्य निर्धारित होता है वह आगे चलकर क्या बनना चाहता है, उसका सपना क्या है सभी कुछ इसी बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर निर्भर करता है।

उदाहरण के रूप में, विद्यार्थी को साइंटिस्ट बनने का सपना है तो मैट्रिक परीक्षा पास कर लेने के बाद वह 11th में विज्ञान (Science) विषय को लेकर पढ़ाई करें। इस विषय में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं जैसे डॉक्टर, इंजीनियर आदि। कुछ कोर्सेज के नाम बी.एसी. B.sc, बी.एसी. ऑनर्स B.sc Honours, एम. बी. बी. एस. MBBS, BPT, बी फार्मा, मर्चेंट नेवी, इंडियन फोर्स, पायलट ट्रेनिंग आदि।

राजनीतिक में अपना कैरियर बनाने वाले छात्र के लिए आर्ट्स (कला) विषय बिल्कुल सही है। इस विषय में भी कैरियर के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं जैसे रेलवे में जॉब करने हेतु IAS Officers, DM , IPS आदि। इसके अंतर्गत कुछ कोर्स बी.ए. BA, बैचलर ऑफ डिजाइन एनिमेशन, BA LLB, बैचलर इन जर्नलिज्म (पत्रकार) आदि।

खुद का व्यापार शुरू करना है, बैंक में नौकरी करना है तो वाणिज्य विषय बिल्कुल सटीक है इस विषय में भी छात्र विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। इसके अंतर्गत किए जाने वाले कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज सी. ए. CA, एल.एल. बी. LLB, बी.कॉम B.COM, एम.कॉम. M.COM, एम.बी.ए. MBA, होटल मैनेजमेंट आदि।

नोट्स – साइंस विषय वाले सभी छात्र आर्ट्स और कॉमर्स के जितने भी फॉर्म आएंगे उसे भर सकते हैं वह ऑलराउंडर होते हैं लेकिन आर्ट्स और कॉमर्स वाले विद्यार्थी साइंस विषय का सभी फॉर्म नहीं भर सकते हैं इस विषय में कुछ लिमिटेशंस होती है।

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का 08 टिप्स

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इस बार आपको बोर्ड परीक्षा देना है लेकिन तैयारी बिल्कुल शून्य हैं समझ में नहीं आ रहा है तैयारी कैसे किया जाए तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का 08 अद्भुत एवं अचुक तरीका बताया गया हैं।

  1. पैटर्न को समझना
  2. अच्छे कोचिंग का चुनाव करना
  3. प्रत्येक विषय का नोट तैयार करना
  4. उचित तैयारी के लिए एक अच्छा टाइम टेबल बनाना
  5. शांति जगह का चुनाव करें
  6. सोशल मीडिया पर कम समय देना
  7. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करना
  8. समय-समय पर रिवीजन करते रहना

उपर्युक्त जो भी बातें/पॉइंट दिए गए हैं काफी अधिक रिसर्च करके बताए गए हैं। वास्तव में इन टिप्स को कोई छात्र- छात्राएं फॉलो कर के एग्जाम की तैयारी करते हैं तो 100% उनका परिणाम अन्य बच्चों की तुलना में अच्छा होगा। इन सभी बिंदुओं के बारे में बारी-बारी करके विस्तार से समझते हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

पैटर्न को समझना

 विद्यार्थी सबसे बड़ी गलती बस यही कर देते हैं बिना सोचे समझे यानी कि प्लान किए ही पढ़ना शुरू कर देते हैं। जल्दी शुरू करना अच्छा है लेकिन सही दिशा में शुरुआत हो तो इसके लिए विद्यार्थी को सबसे पहले अपने पैटर्न को समझना चाहिए।

उदाहरण के लिए- अगर आप बिहार राज्य से है तो यहां पर समय-समय पर बोर्ड की तरह से सिलेबस में काफी अधिक बदलाव हुए हैं और होते भी जा रहे हैं। पहले इस बोर्ड परीक्षा में Objective प्रश्न बहुत कम होते थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण 50% बहु वैकल्पिक प्रश्न एवं बाकी के 50% Subjective हो गया है यह पैटर्न बदलता-रहता हैं। आपको अभी वर्तमान में क्या सिलेबस है उसे पता करना चाहिए मालूम हो जाने के बाद उसे अच्छे से लिख ले और इसके बाद आगे कदम बढ़ाए।

अच्छे कोचिंग का चुनाव करना – परीक्षा की तैयारी बेहतर करने के लिए अच्छे कोचिंग का चुनाव भी अधिक महत्वपूर्ण है।

प्रत्येक विषय का नोट तैयार करना – आप ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं या ऑफलाइन से प्रत्येक विषय का नोट्स बनाते चले यह आपको रिवीजन करने में काफी अधिक मदद करेगा।

उचित तैयारी के लिए एक अच्छा टाइम टेबल बनाना- बोर्ड एग्जाम की बेहतर प्रेपरेशन के लिए एक टाइम टेबल का होना अनिवार्य है ।

शांति जगह का चुनाव करें – स्टडी करने हेतु शांत माहौल का होना अधिक इम्पोर्टेन्ट है।

सोशल मीडिया पर कम समय देना- आप यह कोशिश करे जितना कम से कम समय Facebook, Whatsapp, Instagram , Youtube, Twitter आदि सोशल मीडिया से बचे ।

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करना-  पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को भी solve  करना चाइये।

समय-समय पर रिवीजन करते रहना- अब ऐसा न हो की आपकी तैयारी टाइम से पहले ही होगा हो तो पढ़ना बंद कर दे । उसे revision  करे रहे ।

 

Leave a Comment