जैसा की मैं आपको बताना चाहूंगा व्यापार कई प्रकार के होते है । उन सभी व्यापार में से एक व्यापार है साझेदारी । आज के इस पोस्ट में साझेदारी व्यापार क्या हैं, विशेषताएं, साझेदारी संलेख में किन बातों का उल्लेख होता है तथा साझेदारी फर्म का लेखांकन ।
साझेदारी व्यापार क्या हैं
जब दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर कोई वैध व्यापार करते हैं और व्यापार के लाभ हानि को आपसी समझौते के अनुसार बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते हैं तो ऐसे व्यापार को ‘साझेदारी व्यापार’ कहा जाता हैं। जो व्यक्ति साझेदारी व्यापार में शामिल होते हैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से साझेदार (Partner) कहा जाता हैं। जिस नाम से साझेदारी व्यापार का कारोबार चलाया जाता है उसे ‘फर्म का नाम’ कहा जाता हैं।
साझेदारी व्यापार की विशेषता
साझेदारी व्यापार की विशेषताएं निम्नलिखित हैं जो कि इस प्रकार से दिए गए हैं-
A. दो या दो से अधिक व्यक्ति
B. समझौते द्वारा स्थापित
C. कानूनी व्यापार होना चाहिए
D. लाभ का उद्देश्य
E. लाभ का विभाजन
F. फर्म का नाम और
G. सीमित दायित्व होता है।
साझेदारी संलेख में किन बातों का उल्लेख होता है
साझेदारी व्यापार समझौते द्वारा स्थापित होती हैं। यह समझौता लिखित एवं मौखिक दोनों हो सकता है। लिखित समझौते को ‘साझेदारी संलेख या विलेख’ कहा जाता है। यह किसी भी साझेदारी व्यापार का संविधान होता है। इसमें निम्नलिखित बातों का उल्लेख होता है जो कि नीचे इस प्रकार से दिए गए हैं-
1. साझेदारों का नाम और पता
2. साझेदारी फर्म का नाम और पता
3. साझेदारी व्यापार के कारोबार का मुख्य स्थान
4. साझेदारी व्यापार की प्रकृति
5. साझेदारों द्वारा लगाए जाने वाली पूंजी की राशि
6. साझेदारों को पूंजी पर देय ब्याज की दर
7. साझेदार द्वारा निजी काम हेतु आहरण की राशि
8. साझेदारों के आहरण पर लगाई जाने वाली ब्याज की दर
9. साझेदार द्वारा फर्म को दिए गए ऋण पर ब्याज की दर
10. साझेदार द्वारा फर्म में किए गए अतिरिक्त कार्य के लिए देय पारिश्रमिक
11. लाभ हानि का विभाजन अनुपात।
साझेदारी फर्म का लेखांकन
साझेदारी फर्मों या व्यापार के संबंध में पुस्तकों में निम्नलिखित लेखे करने होते हैं। जो इस प्रकार से दिए गए हैं-
A. साझेदारों द्वारा व्यापार में पूंजी लगाने के संबंध में–
Cash Account …………. Dr.
To Partner’s Capital Account
(Being Amount of Capital brought for partners)
B. पूंजी पर ब्याज देने के संबंध में-
Interest On Capital Account …………. .. Dr.
To Partner’s Capital Account
(Being Interest on partner Capital due/ Charge )
Profit & Loss Appropriation Account……… Dr.
To Interest On capital Account
(Being interest on capital transferred to profit and loss appropriation account)
C. आहरण के संबंध में-
Partner’s Drawings Account ……..Dr.
To Cash Account
(Being amount withdrawal by partner for their personal use)
Partners Capital Account ……Dr.
To Partners Drawings Account
(Being amount of partners drawing transfer to their capital account)
D. आहरण पर ब्याज के संबंध में-
Partner’s Drawings A/C ……….Dr.
To Interest On Drawing
( Being Interest On Drawing Charged)
Interest On Drawings A/C …….. Dr.
To P&L Appropriation Account
( Being Amount of Interest On Drawings Transferred to p&l Appropriation Account)
E. साझेदार द्वारा फर्म को ऋण देने के संबंध में-
Cash A/C ………. Dr.
To Partner’s Loan A/C
( Being amount of loan granted by Partners)
F. साझेदार को ऋण पर ब्याज देने के संबंध में-
Interest On Loan A/C …….. Dr.
To Partner’s Loan A/C
(Being Interest On Partner’s Loan Due)
P&L Account ………………….Dr.
To Interest On Loan A/C
(Being amount of interest On Loan transferred To Profit And loss Account)
G. साझेदार को पारिश्रमिक देने के संबंध में-
Salary/Commission A/C ………. Dr.
To Partner’s Capital A/C
(Being Remuneration Payable to Partners)
Profit & Loss Appropriation Account……… Dr.
To Salary/Commission A/C
(Being amount of Salary/Commission transferred to P&L Appropriation A/C)
H. लाभ से सामान्य संचय में राशि हस्तांतरित करने के संबंध में-
P&L Appropriation A/C …………….. Dr.
To General Reserve A/C
(Being amount of Profit transferred to General Reserve A/C)
I. चालू वर्ष के लाभ का साझेदारों के बीच बंटवारा करने के संबंध में-
P&L Appropriation A/C …………….. Dr.
To Partner’s Capital A/C
(Being Amount of Profit transferred to partners Capital Profit Sharing Ratio)
J. चालू वर्ष के हानि का साझेदारों के बीच बंटवारा करने के संबंध में-
Partner’s Capital A/C………….. Dr.
To P&L Appropriation A/C
(Being Amount of Loss transferred to partners Capital loss Sharing Ratio)