जैसा कि आपने Bcom Hons पूरे कर लिए हैं और Life में एक अच्छा जॉब साथ ही हाई सैलेरी पाना चाहते हैं तथा यह सोच रहे हैं Bcom hons ke baad hum life me kya ker sekta hai तो यह पोस्ट आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप After Bcom क्या-क्या कर सकते हैं। तो चलिए जानते है Bcom Hons Ke Baad Kya Kare.
बीकॉम ऑनर्स के बाद क्या कर सकते हैं?
यदि आपने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप इन सभी Course को कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन- कौन से कोर्स हैं जिसे आप करके अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं । Bcom Hons Ke Baad Kya Kare तो चलिए जानते है-
1. Mcom
2. CA
3. LLB
4. CPA
5. MBA In Finance
1. M.com – यह एक Short Name है जिसका पूरा नाम ‘Master of Commerce‘ होता है। M.Com पोस्टग्रेजुएट के अंतर्गत आता है। इस कोर्स को करने के बाद मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। जिसमें आपको Accounts, Finance, Banking,Taxes, Marketing आदि विषयों के बारे में पढ़ना होता हैं। इस कोर्स को आप किसी भी प्रसिद्ध कॉलेज से कर सकते हैं। एमकॉम में एडमिशन लेने के लिए आपको बीकॉम में 50% मार्क्स होना जरूरी होता है। बहुत से कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले लिया जाता है जबकि बहुतों कॉलेजों में टेस्ट एग्जाम पास करना होता है।
2. CA – यह भी एम.कॉम के तरह ही Short Name हैं जिसका पूरा नाम चार्टर्ड एकाउंटेंट अकाउंट (Charted Account) होता हैं। Commerce Stream के लगभग सभी छात्र / छात्राएं इस कोर्स के बारे में थोड़ा बहुत जानते ही हैं और साथ ही इस कोर्स को करना भी पसंद करते हैं। Charted Account की परीक्षा या फिर यूं कहा जाए तो Control इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) के पास होता हैं। इस कोर्स को Account and Finance के क्षेत्र में High डिग्री प्राप्त होता हैं। Charted Account में आपको CPT, IPCC/IPCE व 3 साल के लिए Training देना होता है और इसके बाद ही CA का फाइनल एग्जाम दे सकते हैं। तब जाकर आप CA बन सकते हैं। जो व्यक्ति एग्जाम क्लियर कर लेता है उसे आई.सी.ए.आई (Institute of Chartered Accountants of India) की ओर से CA की डिग्री के साथ सम्मानित किया जाता हैं।
3. LLB – यहां LLB भी Short Name हैं जिसका पूरा नाम Bachelor of Law होता हैं। Legum Baccalaureus एक लैटिन शब्द हैं। जिसे Bachelor of Law के नाम से जानते हैं। जिस स्टूडेंट को Law (कानून) के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है वह एल.एल.बी कोर्स का चुनाव कर सकता है। यह कोर्स बी.कॉम के बाद किया जाता है। यह पूरे 3 साल के लिए होता है। LLB में एडमिशन पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 45% या उससे अधिक Mark’s होना चाहिए। इसमें आपको CLAT का एग्जाम क्लियर करना होता है। इस कोर्स को आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से करें तो काफी बेहतर होगा।
4. CPA – यह भी एक छोटा नाम हैं जिसे Certified Public Accountant के नाम से जानते हैं। यह कोर्स अन्य कोर्स के मुकाबले काफी अच्छा है क्योंकि इसमें अधिक समय नहीं देने होते हैं। CPA पूरे 1 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से करें तो अधिक बेहतर होगा। अन्य कोर्स की तुलना में इसकी सैलरी मोटी होती है। अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।
5. MBA In Finance – इसे मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के नाम से जानते हैं यह कोर्स पूरे 2 साल का होता है । इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छा व हाई सैलेरी जॉब पा सकते हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि आप किसी जाने-माने इंस्टिट्यूट से ही करें। इस कोर्स को करने से आपको फाइनेंस के बारे में काफी अधिक जानकारी मिलेगी और साथ ही डिग्री भी प्राप्त होगा।
तो अब आशा करता हूं कि आपको अपने प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। यह पोस्ट आपको कैसा लगा अपना एक “फीडबैक” जरूर दें।
ऊपर जितने भी कोर्स बताये गए है सभी काफी अच्छे कोर्स है । जिसे करने के बाद आपके पास opportunity ही opportunity होंगे । यह पोस्ट आप को कैसा लगा अपना एक फीडबैक अवश्य दे ।
Job oriented courses for Commerce graduates…..2025