आज के इस पोस्ट में आप Business Studies Objective Question 2022 के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन देखेँगे।बिज़नेस स्टडीज क्लास 12 के chapter-1 का MCQ । प्रबंध की प्रकृति एवं महत्व ऑब्जेक्टिव Questions answer 2022। इसमें दो ग्रुप “A” और “B” है ।
प्रबंध की प्रकृति एवं महत्व – Nature and Significance of Management
MCQ Questions for Class 12 Business Studies Chapter 1
Group-A
1. कोई भी व्यवसाय स्वयं नहीं चलता चाहे वह संयोग की स्थिति में ही क्यों ना हो। यह कथन है –
A.एडविन एम. रोबिन्सन
B.हेनरी फेयोल
C.एफ.डब्ल्यू टेलर
D.पीटर
उत्तर- A
2. गति या जीवन प्रदान करने वाला तत्व प्रबंध ही है जिसके बिना उत्पादन के साधन केवल साधन मात्र ही रह जाते हैं, कभी उत्पादन नहीं बन पाते। यह कथन है –
A.पीटर एफ ड्रकर
B.हेनरी फेयोल
C.लुकास पेसियोली
D.एफ.डब्ल्यू टेलर
उत्तर- A
3. प्रबंध व्यवसाय संगठन रुपी शरीर का मस्तिष्क है एवं उसकी जीवनदायिनी शक्ति हैं,यह कथन है –
A.ऑलवीर शेल्डन
B.हेनरी फेयोल
C.लुकास पेसियोली
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
4. प्रबंध का अर्थ पूर्वानुमान लगाना, संगठन करना, निर्देश देना, समन्वय व नियंत्रण करने से है।यह कथन है –
A.एफ.डब्ल्यू टेलर
B.पीटर
C.फेयोल
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
5. प्रबंध व्यक्तियों के विकास से संबंधित है ना की वस्तुओं के निर्देशन से। यह कथन है –
A.एफ.डब्ल्यू टेलर
B.लुकास पेसियोली
C.लाँरेन्स ए. एप्पले
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
[wptb id="1381" not found ]6. कौन सा कार्य प्रबंध का कार्य नहीं है?
A.नियोजन
B.नियुक्ति करण
C.सहयोग
D.नियंत्रण
उत्तर- C
7. प्रबंध एक है ?
A.कला
B.विज्ञान
C.कला और विज्ञान दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
8. निम्न में से कौन सा प्रबंध का उद्देश्य नहीं है?
A. रोजगार उपलब्ध कराना
B. संगठन का विकास
C. लाभ अर्जित करना
D. नीति निर्धारण करना
उत्तर- D
9. नीति निर्धारण कार्य हैं? (BSEB,2018)
A.उच्च स्तर प्रबंध का
B.मध्य स्तर प्रबंध का
C.निम्न स्तर प्रबंध का
D.इनमें से सभी
उत्तर- A
Business Studies Objective Question 2022
10. समन्वय हैं ?
A.प्रबंध का उद्देश्य है
B.प्रबंध का सार है
C.प्रबंध का कार्य है
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B
Group-B
11. प्रबंध का प्रथम कार्य हैं
A.संगठन
B.निर्देशन
C.नियोजन
D.नियंत्रण
उत्तर- C
12. प्रबंधक वह व्यक्ति होता है, जो दूसरों का करता है-
A.प्रबंध
B.विरोध
C.काम
D.भला
उत्तर- A
13. प्रबंध एक व्यवस्था है :
A.स्थिर
B.गतिशील
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B
14. दूसरे व्यक्तियों से कार्य कराने की युक्ति है –
A.कुशलता
B.दृढ़ता
C.प्रबंध
D.इनमें से सभी
उत्तर- C
15. प्रबंध के संगठनात्मक उद्देश्यों में शामिल किया जाता है –
A.जीवित रहना
B.लाभ
C.विकास
D.इनमें से सभी
उत्तर- D
16. प्रबंध एक शक्ति है –
A.दृश्य
B.अदृश्य
C.पृथक
D.सामूहिक
उत्तर- B
17. प्रबंध विज्ञान के किस रूप में है –
A.पूर्ण विज्ञान
B.सरल विज्ञान
C.अर्द्ध विज्ञान
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B
18. प्रबंध की सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रकृति में लागू होता है –
A.क्रेता की सावधानी का नियम
B.विक्रेता की सावधानी का नियम
C.दोनों
D.इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- B
19. प्रबंध की आवश्यकता होती है –
A.केवल काम करते समय
B.प्रत्येक समय
C.वह भी सकता है नहीं भी
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- B
20. भारत की प्रगति की धीमी गति का प्रमुख कारण…. का अभाव हैं-
A.मानव शक्ति
B.जनसंख्या
C.कुशल प्रबंध
D.इनमें से सभी
उत्तर- C
21. प्रबंध किसका नौकर है –
A.प्रशासन
B.सरकार
C.डीएम
D.मुख्यमंत्री
उत्तर- A
22. प्रबंध कला है –
A.स्वयं काम करने की
B.दूसरों से काम लेने की
C.स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
23. प्रबंध का शुरुआत कहां से होता है –
A.संगठन
B.निर्देशन
C.नियुक्तिकरण
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- D
Business Studies Objective Question 2022
24. प्रबंध….. चलने वाली प्रक्रिया है –
A.रुक -रुककर
B.धीरे-धीरे
C.निरंतर
D.सभी
उत्तर- C
25. प्रबंध के कितने स्तर है –
A.3
B.5
C.4
D.2
उत्तर- A
26. निम्न में से कौन प्रबंध के स्तर नहीं है –
A.मुख्य स्तर
B.निम्न स्तर
C.मध्य स्तर
D.उच्च स्तर
उत्तर- A
27.प्रबंध के स्तरों की संख्या है –
A.एक
B.दो
C.तीन
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- तीन
28. प्रबंध का सार है- (BSEB,16,2017)
A.समन्वय
B.संगठन
C.स्टाफिंग
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
29. प्रबंध उत्तरदायित्व का हस्तांतरण है क्योंकि इसमें….. शामिल है-
A.पैसा
B.मशीन
C.मनुष्य
D.इनमें से सभी
उत्तर- B
30. उच्च स्तरीय प्रबंधक नियोजन पर अपने समय का भाग व्यय करता है –
A.35%
B.50%
C.75%
D.100%
उत्तर- A
31. भारत में प्रबंध है –
A.आवश्यक
B.अनावश्यक
C.दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
इसे भी जानिए – [wptb id="1420" not found ]
Chapter-2 प्रबंध के सिद्धांत – Principal of Management
Chapter-3 प्रबंध एवं व्यवसायिक वातावरण MCQs Business Environment