बहुत सारे छात्र शिकायत करते हैं वह पढ़ते तो बहुत ही हैं काफी अधिक मेहनत भी करते हैं लेकिन एग्जाम का परिणाम आने पर अपने दोस्त की तुलना में कम मार्क्स हासिल कर पाते हैं जबकि उसका दोस्त दिन में चार से पांच घंटे ही पढ़ाई करता जबकि वह अपने दोस्त से दुगुना मेहनत करता था। यदि आप का भी यही समस्या है तो यह आर्टिकल आपको स्मार्ट स्टडी में काफी मदद करेगा।
पढ़ते तो सभी विद्यार्थी हैं लेकिन तरीका अलग-अलग होता है बहुत से छात्र हार्ड वर्क पर अधिक भरोसा करते हैं स्मार्ट स्टडी को इग्नोर कर देते हैं पर आज समय बिल्कुल बदल चुका है। जरूरी नहीं है दिन-रात बैठ कर पढ़ाई करें बस थोड़ा ही समय निकालकर स्मार्ट स्टडी से पढ़ाई करे तो एग्जाम में अधिक Marks ला सकते हैं।
स्मार्ट स्टडी क्या होता हैं?
वैसा स्टडी जिसमें अधिक हार्ड स्टडी की जरूरत नहीं पड़ती है “स्मार्ट स्टडी” कहलाता हैं। बदलते हुए समय के अनुसार विद्यार्थियों को भी स्टडी करने का तरीका स्मार्ट अपनाना चाहिए। इसमें कम समय खर्च होते हैं सारे कांसेप्ट बिल्कुल क्लियर और बहुत ही जल्द कोई प्रश्न-उत्तर याद हो जाता हैं। उदाहरण स्वरुप –
स्मार्ट स्टडी में इंटरनेट का उपयोग करके आप अपने सभी विषय का वीडियो, फोटो, टेक्सट आदि के माध्यम से पढ़ते हैं। अभी आप यह आर्टिकल पढ़ पा रहे हैं यह स्मार्ट स्टडी है। इस खुशी में एक कमेंट तो बनता है।
स्मार्ट स्टडी कैसे करते हैं?
एग्जाम में अधिक स्कोर करना है तो स्मार्ट स्टडी बेस्ट तरीका है। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें छात्रों का मन कभी नहीं उबता है आनंद लेते हुए अपने परीक्षा की तैयारी करते हैं। स्मार्ट स्टडी करने का तरीका नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं-
- इंटरनेट की मदद से
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करके
- Paid कोर्स खरीद कर
#इंटरनेट की मदद से
आपके पास कीपैड या फिर टच स्क्रीन मोबाइल फोन है तो स्मार्ट स्टडी कर सकते हैं पर शर्तें यह है कि उसमें इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलता हो। आपका जो विषय कमजोर है उस विषय का नाम,वर्ग, भाषा आदि लिखें “गूगल” और “यूट्यूब” दोनों जगह पर सर्च करें आपके सामने बहुत सारे लिस्ट/वेबसाइट सामने आ जाएंगे।
जिस शिक्षक/शिक्षिका से पढ़ना चाहते हैं पढ़ना शुरू करें। स्मार्ट स्टडी करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कहीं दूसरी जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके फ्री में कर सकते हैं।
उदाहरण 01 – कॉमर्स विषय वर्ग 11, 12 , स्नातक की तैयारी फ्री में करने के लिए गूगल पर सर्च करें “www.commercehindime.in“.
उदाहरण 02 – फाइनेंसियल नॉलेज बढ़ाने के लिए यूट्यूब पर “Tech Ck World” चैनल सर्च करें और सब्सक्राइब बटन दबा दें ताकि जो नया वीडियो अपलोड हो उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल जाए।
उदाहरण 03 – मैथ ट्रिक्स सीखने के लिए यूट्यूब पर “Mestro Point” चैनल सर्च करें।
#एप्लीकेशन को डाउनलोड करके
आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए या एग्जाम Crack करने हेतु ‘Google Play Store’ से नाम सर्च करें उसे इंस्टॉल करके पढ़ाई करना शुरू करें।
#Paid कोर्स खरीद कर
स्मार्ट स्टडी फ्री और Paid दोनों माध्यम से किया जा सकता है फिर Notes उतने महंगे नहीं होते हैं आप उसे खरीद सकते हैं और कुछ नोट्स काफी महंगे होते हैं।
Smart Study Tips In Hindi
एग्जाम में अधिक Marks लाना है या फिर Crack करना है तो स्मार्ट स्टडी बेस्ट स्टडी माना जाता है। इसके लिए कुछ टिप्स बताए गए हैं जो प्रभावशाली है इनको अपने स्टडी में अपनाकर अच्छा स्कोर किया जा सकता है जो इस प्रकार से दिए गए हैं-
- Be a Good Listener
- Use Napoleon Strategy
- भूखे पेट ना बैठे
- बीच-बीच में रेस्ट अवश्य लें
- हमेशा पॉजिटिव रहे
- रटने से बचे समझने का प्रयास करें
- नोट्स तैयार करते चलें
- सप्ताह के आधार पर नोट्स रिविजन करें
#1 Be a Good Listener
आपके क्लास में शिक्षक जो भी विषय पढ़ा रहे हैं आपको उसको ध्यान से समझना चाहिए। चाहे वह विषय आपको अच्छा लगता हो या नहीं । जब आप पूरी फोकस से सर जो पढ़ा रहे हैं, पढ़ने का तरीका देखते हैं तो आधे से अधिक बातें वहीं पर क्लियर हो जाता है। ऐसे करते हैं तो आप ‘गुड लिस्नर’ बन जाते हैं जो एग्जाम में स्कोर करने के लिए अति महत्वपूर्ण होता है।
#2 Use Napoleon Strategy
नेपोलियन के स्ट्रेटजी कुछ ऐसे थे कि जब भी कोई वार होने वाला होता था तो नेपोलियन सबसे पहले उस जगह पर चले जाते थे और एनालिसिस करते थे फिर उनके लिए वह युद्ध जीतना बिल्कुल आसान हो जाता था। यही स्ट्रेटजी को पढ़ाई में कुछ इस तरह से लागू किया जा सकता है।
छात्र को शिक्षक जो अगले दिन पढ़ाने वाले हैं उसे पहले ही पढ़ लेना चाहिए, समझने का प्रयास करना चाहिए कि वह टॉपिक क्या कह रहा है अगले दिन जब शिक्षक उस टॉपिक को पढ़ाएंगे तो आपका Concept बिल्कुल क्लियर हो जाएगा। है ना आसान तरीका एक कमेंट तो बनता है।
#3 भूखे पेट ना बैठे
Smart Study का यह तीसरा टिप्स है कभी भी स्टडी भूखे पेट या फिर आधे अधूरे खाना खाकर ना करें। अपने शरीर को पूरा विटामिन दें। जब तक आप Energy (ऊर्जा) से भरपूर नहीं रहेंगे तब तक आप को पढ़ने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा। ध्यान रखें उचित मात्रा में भोजन करके स्टडी के लिए बैठे।
#4 बीच-बीच में रेस्ट अवश्य लें
आप जो पढ़ाई किए हैं क्या वह हमेशा के लिए याद हो जाता है आपका जवाब होगा नहीं। कारण बस यही है आप कभी मन लगाकर पढ़ने बैठते नहीं हैं और किसी दिन मोटिवेट होकर बैठ भी जाते हैं तो सोचते हैं आज ही सारा विषय पढ़कर समाप्त कर दूं जो कि बिल्कुल सही नहीं है। स्टडी करते समय आप बीच-बीच में रेस्ट अवश्य लें। इससे आप जो कुछ याद किए हैं वह आपका माइंड में बैठ जाएगा।
#5 हमेशा पॉजिटिव रहे
कहते हैं ना “जैसा सोचते हैं परिणाम भी आपको वैसा ही मिलता है“। अपने मन को, स्वयं को कभी भी दूसरों से कम मत समझने दें, वह काम आप से नहीं हो सकता है, एग्जाम में टॉप आप नहीं कर सकते हैं, टॉप करना कोई आसान बात नहीं है आदि। यह सभी बातें बेकार की हैं
“आप वह सब कुछ कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं।”
#6 रटने से बचे समझने का प्रयास करें
किसी भी क्वेश्चन, टॉपिक को रटना बिल्कुल भी नहीं है, समझने का कोशिश करना चाहिए आखिर यह टॉपिक कहना क्या चाहता है इसका आंसर कैसे दूसरे तरीके से लिखा जा सकता है आदि।
अगर आप रट कर याद कर भी लेते हैं तो वह आगे आपके किसी काम का नहीं होगा। रटा हुआ आज, कल, परसो तक याद रह पाता है लाइफ टाइम तक नहीं।
“सवाल को लाइफ टाइम तक याद रखना है तो रटे नहीं समझे।”
#7 नोट्स तैयार करते चलें
स्मार्ट स्टडी का यह सेकंड लास्ट Tips हैं नोट्स बनाते चलना । यह एग्जाम नजदीक आने पर काफी मददगार साबित होता है जो छात्र-छात्राएं प्रत्येक विषय का नोट्स बनाए जाते हैं उनको किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं आता है परिणाम स्वरूप उनके पास काफी शेष समय बच जाता है।
#8 सप्ताह के आधार पर नोट्स रिविजन करें
यह गलती अक्सर प्रत्येक छात्र करते हैं। बहुत से छात्र तो नोट्स तैयार नहीं करते हैं और कुछ करते भी हैं तो वह रिवीजन बोर्ड एग्जाम पास आने पर ही करते हैं जो सही नहीं है। विद्यार्थी को सप्ताह के आधार पर प्रत्येक विषय के नोट्स का रिवीजन करना चाहिए।
निष्कर्ष :- ऊपर जितने भी स्मार्ट स्टडी करने के टिप्स बताए गए हैं वह प्रभावशाली हैं अगर कोई छात्र वास्तव में इनको फॉलो करता है तो उसे परिणाम अवश्य ही मिलेगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दें। ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करें।
FAQs
Q. 1 Smart Study Tips for Competitive Exams in Hindi
Be a Good Listener
Use Napoleon Strategy
भूखे पेट ना बैठे
बीच-बीच में रेस्ट अवश्य लें
हमेशा पॉजिटिव रहे
रटने से बचे समझने का प्रयास करें
नोट्स तैयार करते चलें
सप्ताह के आधार पर नोट्स रिविजन करें