Commerce में टॉपर कैसे बने | 10 Formula

Share

Commerce का प्रत्येक स्टूडेंट Board Exam में टॉप करना चाहता है लेकिन टॉप कैसे करना है, उसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है। जिस कारण से वह Average Percentage ही Gain कर पाते हैं। इस पोस्ट में Commerce में टॉपर कैसे बने उसके बारे में विस्तार से बताया गया हैं।

Board Exam में टॉप करने का फार्मूला

अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह बात चलता-रहता है कि टॉप करना काफी मुश्किल होता है, अधिक पढ़ने की आवश्यकता होती है, दिन- रात एक करना होता है और भी बहुत कुछ। यह सब बात जानते हुए भी वह Top नहीं कर पाते हैं। बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का सिंपल सा फार्मूला है इस फार्मूला को प्रतिदिन फॉलो करने पर आप सचमुच बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से वह फार्मूले हैं जिससे आप पूरे क्लास या बोर्ड में टॉप कर सकते हैं।

  1. All Subject Name Learn
  2. Define Marks
  3. Pattern
  4. Time Table
  5. Notes
  6. Test
  7. Previous Paper
  8. Modal Paper
  9. Online Study
  10. Focous

#1 All Subject Name Learn

कॉमर्स में टॉपर बनने के लिए यह सबसे पहला फार्मूला है सभी किताबों के नाम याद रखना है। यदि आपको मालूम ही नहीं रहेगा कि आपको कौन- कौन से किताब पढ़ना है और किताब का नाम क्या है तो आप Top नहीं कर पाएंगे।
जैसे- Accountancy, Business Studies , Entrepreneurship And Economic । छात्र- छात्राओं को विषय के नाम याद हो जाने के बाद उन्हें इस बात की पूरी क्लियर जानकारी होनी चाहिए कि उन्होंने EPS विषय को चुना हैं या Economics विषय को।
परिणामस्वरूप: सभी विषयों के नाम याद रखना जरूर हैं।

#2 Define Marks

Formula No.1 को पूरा करने के बाद आपको रिसर्च करना है कौन से विषय से कितने नंबर के सवाल पूछे जाते हैं तथा कौन-कौन अध्याय से। इसको पता करने के लिए आप Previous Year Question Papers और Latest Pattern का पता करें। यह पता हो जाने के बाद एक पेपर पर लिख ले ताकि आपको यह याद हो जाएं की किस -किस अध्याय पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे बोर्ड एग्जाम में अधिक मार्क्स लाने में मदद मिलेगा।

#3 Pattern

Pattern के बारे में जानकारी इकट्ठा करें। सही  Pattern मालूम होने पर ही तीर निशाना पर जाकर लगेगा, नहीं तो पैटर्न की गलत जानकारी होने पर आप दिन- रात मेहनत करते रह जाएंगे और परिणाम आपको आपकी इच्छा के अनुसार प्राप्त नहीं होगा। इसलिए Pattern को जरूर जाने इसे जाने के लिए आप न्यूज़ पेपर व बोर्ड का Official Website की सहायता ले सकते हैं।

#4 Time Table

आपने अक्सर सुना होगा कि टाइम काफी इंपोर्टेंट है और यह चला गया तो दुबारा वापस नहीं आता। इसलिए आप एक अच्छा सा शेड्यूल बनाए यह इतना कठिन नहीं होना चाहिए कि आप इसमें आवश्यकता पड़ने पर जरूरी परिवर्तन ना कर सके। टाइम टेबल बनाकर पढ़ने से प्रत्येक विषय की तैयारी समय पर हो जाती है जिससे बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का चांस काफी अधिक बढ़ जाता हैं।

अक्सर स्टूडेंट को Time Table बनाना कैसे हैं? उनको काफी प्रॉब्लम होता है। टाइम टेबल तैयार करने के लिए आपको वीडियो देखने की जरूरत नहीं है और ना ही ब्लॉक पोस्ट पढ़ने का क्योंकि पढ़ना आपको है, कॉमर्स में टॉप आपको करना है तो आपको आपसे बेहतर दूसरा कोई और नहीं जानता है। इसलिए आपको ही यह मालूम है कि आप कब सोते हैं, कब जगते हैं और कब क्या, कौन से कार्य करते हैं इसलिए टाइम टेबल को आप स्वयं ही बनाएं।

#5 Notes

Formula No.4 में आपने टाइम टेबल बना लिया। अब आप जिस समय पर, जिस विषय को पढ़ते हैं उसका एक नोट्स बनाते चले। शुरुआत में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन Board में टॉप करने के लिए यह समस्या बहुत ही छोटा है। आप समय पर सभी विषयों का चैप्टर वाइज नोट्स बना लेते हैं तो आपको रिवीजन करने में काफी मदद मिलेगा।

आपने Notes तैयार नहीं किए हैं और Exam की Preparation के लिए समय बिल्कुल भी नहीं बचा है तो आप Google पर  www.commercehindime.in सर्च करें और Notes मेनू पर क्लिक करें और सस्ते दामों पर Notes Buy कर लें। यदि आपने Notes तैयार किए हैं फिर भी Buy करें क्योंकि कुछ पैसे खर्च करने से आपका Future बेहतर हो सकता है और पैसे बचाने से बर्बाद। अब फैसला आपको करना है कि आपको अपना भविष्य बनाना है या फिर बिगड़ना हैं।

#6 Test

मैं भी एक Commerce का छात्र हूं और मैंने Board Exam में 89.2% लाया। यह सब ऊपर जितने भी Formula दिए गए हैं उन सभी के वजह से ही हुआ । यह सभी Formula काफी इफेक्टिव है जिसका मैं इस्तेमाल स्वयं किया हूं और परिणाम के पश्चात ही आपके साथ शेयर भी कर रहा हूं।

मैं Test की स्ट्रेटजी कुछ इस तरह से करता हूं और बनाया था-

  • सभी Subject पर बराबर- बराबर समय देता और साथ ही साथ याद भी करते रहता।
  • एग्जाम की प्रिपरेशन मैंने समय से शुरू किया जिस कारण मेरे पास पर्याप्त और समय बच गए।
  • 3-4 महीने बीतने के पश्चात प्रत्येक विषय के एक-एक चैप्टर करके स्वयं क्वेश्चन सेट करता व एक निश्चित टाइम के भीतर सभी क्वेश्चन को सॉल्व करने का कोशिश करता है जिस से कम समय में अधिक क्वेश्चन का आंसर देने का Habit होने लगा।
    अंततः टेस्ट का परिणाम भी मैं खुद ही चेक करता और गलती होने पर उसको सुधारना और कोशिश करता कि Next Test में मैं वह गलती नहीं करूंगा जो मैंने अभी के टेस्ट में किया हैं।

#7 Previous Paper

बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का यह सीक्रेट फार्मूला हैं। Previous Paper को सॉल्व करना। आज तक जितने भी टॉपर हुए हैं उनमें प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना कॉमन रहा है। प्रीवियस ईयर के पेपर सॉल्व करने से आपको आईडिया लग जाता है कि आपका प्रोग्रेस कैसा है, किस विषय में सुधार की आवश्यकता है तथा किस अध्याय पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हैं।

Previous Year का Paper कहां से मिलेगा? प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन पेपर Solve सहित पाने के लिए आप Google पर  www.commercehindime.in सर्च करें और Notes Menu में Question Bank Bundle को Buy कर ले ताकि आपकी तैयारी और भी Effective तरीके से हो और आपको बोर्ड एग्जाम में टॉप करने में मदद मिले।

(Attentionपैसे बचाने के चक्कर में भविष्य के साथ समझौता ना करें)

#8 Modal Paper

बोर्ड एग्जाम नजदीक होने पर बोर्ड एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉडल पेपर जारी किया जाता है जो लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित होता है। मॉडल पेपर को सॉल्व करें, उन्हें याद करें। ध्यान दें बोर्ड का ही ऑफिशियल मॉडल पेपर पढ़े समय बचे तो अन्य प्रकाशन का भी मॉडल पेपर आप पढ़ सकते हैं। इस स्ट्रैटेजी को फॉलो करते है तो आप Commerce में टॉपर कैसे बने बन सकते है।

#9 Online Study

आज डिजिटल एजुकेशन का युग है ऐसे में आप बहुत बार अपने Parents,Teacher से यह डांट खाया होगा कि दिन भर मोबाइल चलाने से टॉप नहीं कर सकते हो पर यकीन मानिए मेरे अनुसार से डिजिटल युग ऑनलाइन स्टडी नहीं किया तो सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। ऐसा इसलिए मैं कह रहा हूं कि क्योंकि मैंने ऑनलाइन स्टडी किया है जब मैं ऑनलाइन स्टडी करता था तो इंटरनेट पर सारी जानकारी English में होती थी हिंदी में कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं था । जिस वजह से इस Website की स्थापना हुई।

ऑनलाइन स्टडी की वजह से ही मैंने बोर्ड एग्जाम में 89.2% ला पाया, हो सकता है आपके लिए यह Percentage बहुत कम लगें But मेरे लिए बहुत था।अब आपके सामने पूरा भरपूर अवसर हैं लाभ उठाने के लिए
तो आप इस Website से जुड़े रहे।

Online Study कब से करना है यह अहम सवाल है मैंने कुछ इस तरह से ऑनलाइन स्टडी किया-

सबसे पहले शुरुआत के समय में यानी कि 6-7 महीने ऑफलाइन पर फोकस किया और उसके बाद ही ऑनलाइन स्टडी किया। जिससे मेरा समय बर्बाद भी नहीं हुआ और समय पर सभी विषय तैयार भी हो गए।

#10 Focous

कॉमर्स में टॉप करने का सबसे अचूक फॉर्मूला है फोकस। आपको अपने टाइम टेबल व ऊपर जितने भी फार्मूला बताया जाए उनको पूरी ईमानदारी व कंसंट्रेशन से करना है तभी आप टॉप कर सकते हैं। ऐसा नहीं कि आज पढ़े और कल Sunday है तो पार्टी, मार्केट आदि करने चले गए। अगर आपको सच में टॉप करना है तो इन 10 Formula को डेली फॉलो करना ही होगा।

ऊपर आपने कॉमर्स में टॉपर कैसे बने इसके लिए 10 Formula बताए गए हैं जो Effective हैं। यह पोस्ट आपको कैसा लगा एक Feedback दे। साथ ही इस पोस्ट को अपने मित्र, ग्रुप में शेयर करें।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment