Chapter – 6 साझेदार का अवकाश ग्रहण | Retirement Of A Partner
1. प्राप्ति अनुपात का सूत्र क्या हैं?
A. नया अनुपात – पुराना अनुपात
B. पुराना अनुपात – नया अनुपात
C. चालू अनुपात – दायित्व अनुपात
D. इनमें से सभी
उत्तर – A
2. सत्यम, शिवम और सुंदरम साझेदार हैं जो लाभों का विभाजन 2:3:2 के अनुपात में करते हैं। यदि सत्यम अवकाश ग्रहण करता हो तो शिवम व सुंदरम का नया- लाभ विभाजन अनुपात क्या होगा?
A. 3:5
B. 3:6
C. 3:2
D. 2:6
उत्तर – C
3. किसी साझेदार की सेवानिवृत्ति पर, सेवानिवृत्ति साझेदार के पूंजी खाते को जमा किया जाएगा?
A. उसके भाग की ख्याति के साथ
B. फर्म की ख्याति के साथ
C. शेष साझेदारों के भाग की ख्याति के साथ
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
4. ए बी और सी 1/2 , 1/3 और 1/6 के अनुपात में लाभ बाटते हुए साझेदार है। बी अवकाश ग्रहण किया। नया- लाभ विभाजन अनुपात क्या होगा?
A. 1:2
B. 4:3
C. 3:1
D. 1:3
उत्तर – C
5. एक्स, वाई और जेड किसी फर्म में 4:3:2 के अनुपात में लभ बांटते हुए साझेदार है। वाई अवकाश ग्रहण करता है। एक्स और जेड भविष्य में 5:4 के अनुपात में लाभ बांटने का निर्णय करते हैं लाभ -प्राप्ति अनुपात क्या होगा?
A. A:C = 7:8
B. C:A = 6:3
C. A:C = 7:0
D. A:C = 7:9
उत्तर- A
6. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर संपत्ति और दायित्व के मूल्य में परिवर्तन को दिखाने के लिए कौन सा खाता तैयार किया जाता हैं?
A. व्यक्तिगत खाता
B. साझेदार खाता
C. पुनर्मूल्यांकन खाता
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
7. लाभ प्राप्ति अनुपात की गणना कब की जाती है?
A. एक नये साझेदार के प्रवेश के समय
B. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
C. साझेदार फर्म के विघटित होने पर
D. None
उत्तर – B
8. अवकाश ग्रहण करने के समय पुनर्मूल्यांकन के लाभ हानि को वहन किया जाता है –
A. बचे हुए साझेदारों द्वारा
B. सभी साझेदारों द्वारा
C. नए साझेदार द्वारा
D. कोई नहीं
उत्तर – B
9. P, Q और R साझेदार हैं और उनका लाभ विभाजन अनुपात 5:3:2 हैं। R अवकाश पग्रहण करता है और अपने हिस्से का 3/5 P के पक्ष में तथा 2/5 Qके पक्ष में समर्पित करता है नया लाभ विभाजन अनुपात ज्ञात करें ?
A. 31:9
B. 31:19
C. 1:2
D. 8:1
उत्तर– इसका सही उत्तर कमेंट में दे ।
10. एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने के समय समय सभी साझेदारों के लिए किए गए फर्म की संयुक्त बीमा जीवन पॉलिसी के विरुद्ध फर्म को बीमा कंपनी से प्राप्त होता हैं-
A. Policy Amount + Bonus
B. Surrender Value
C. Policy Amount
D. None of these
उत्तर – B
11. फर्म के द्वारा संयुक्त बीमा पॉलिसी ली जा सकती है?
A. सभी साझेदारों के जीवन पर
B. सभी सरदारों के पृथक पृथक जीवन पर
C. फर्म के कर्मचारियों के
D. a एवं b दोनों
उत्तर – D
12. राम, श्याम और मोहन 1/2: 1/3: 1/6 के अनुपात में लाभ बांटते हैं मोहन अवकाश ग्रहण करता है प्राप्ति अनुपात होगा?
A. 2:1
B. 2:3
C. 3:2
D. 1:2
उत्तर – C
13. M,N और O 5:3:2 के अनुपात में लाभ बांटते हुए साझेदार है M अवकाश ग्रहण करता है प्राप्ति अनुपात ज्ञात-
A. 3:2
B. 5:3
C. 5:2
D. None of these
उत्तर – नीचे कमेंट करें।
14. हरि, राय तथा प्रसाद साझेदार है तथा उनका लाभ विभाजन 3:5:1है। राय अब अवकाश चाहता है उसका हिस्सा प्रसाद ने ले लिया। हरि तथा प्रसाद का नया अनुपात होगा?
A. 1:2
B. 2:1
C. 3:5
D. Equal
उत्तर – A
15. साझेदारी अधिनियम प्रावधान करता है कि अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार द्वारा छोड़े गए पूंजी शेष पर ब्याज दिया जाना चाहिए-
A. 5%
B. 6%
C. 10%
D. 2%
उत्तर – B
16. संयुक्त जीवन बीमा पत्र खाता और संयुक्त बीमा पत्र संचय खाता का शेष हमेशा रहता हैं?
A. समान
B. असमान
C. एक बराबर
D. अधिक
उत्तर – A
17. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर संचित लाभों को किसके पूंजी खाते में जमा किया जाना चाहिए-
A. सभी साझेदारों के पुराने अनुपात में
B. शेष बचे हुए साझेदार के नए अनुपात में
C. सिर्फ अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के उसके अनुपात में
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
18. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति की पूरी राशि किसके पूंजी खाते में क्रेडिट की जाएगी –
A. अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के
B. शेष साझेदारों को
C. सभी साझेदारों के
D. None Of these
उत्तर – D
19. A, B और C लाभों का विभाजन 5:3:2 के अनुपात में करते हैं यदि C सेवानिवृत्त होता है तो A एवं B का नया
लाभ विभाजन अनुपात क्या होगा-
A. 3:2
B. 5:3
C. 5:2
D. 7:8
उत्तर – आप स्वयं करें
इन्हे भी जानिए – Accountancy All Chapter Objective Questions Class – 12