हर एक छात्र का सपना होता है वह अपने लाइफ में कुछ अच्छा करें, कुछ बड़ा करें। घर परिवार समाज में उसकी एक अलग पहचान हो। इसके लिए पढ़ना जरूरी है लेकिन बहुत से छात्र/छात्राओं के साथ ऐसा नहीं होता है वह परीक्षा में बार-बार फेल होते हैं। अब उनको क्या करना चाहिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको परीक्षा में बार-बार फेल होने पर क्या करना चाहिए व उसके क्या कारण है उसके बारे में बताऊंगा।
परीक्षा में बार-बार फेल होने पर क्या करें
अगर आप अपने मनचाहे सपने को पूरा करना चाहते हैं और कामयाबी के रास्ते में आने वाले अड़चनें,परेशानी को दुर करना चाहते हैं व आपकी बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी आप परीक्षा में फेल हो रहे हैं तो आज के आर्टिकल में आपकी सारी समस्या दूर होने वाले हैं।
सबसे पहले आपको स्वयं से पूछना है कि मैं पढ़ाई किस लिए कर रहा हूं या कर रही हूं यानी कि पढ़ाई करने का मूल क्या हैं। आपको अपना क्यों पता होगा तो समझे आप एक कदम सफलता की ओर बढ़ा दिए हैं ऐसे में बहुत सारे कारण होते हैं जो आपको परीक्षा में फेल कराते हैं पास नहीं होने देते। तो चलिए उन सभी कारणों के बारे में एक-एक करके जानते हैं-
परीक्षा में फेल होने के कारण
परीक्षा में फेल होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं –
- हैंडराइटिंग अच्छा ना होना
- नियमित रूप से पढ़ाई पर फोकस ना कर पाना
- सिलेबस या पैटर्न को नहीं जाननापिछले 5 सालों में किस तरह के क्वेश्चन बार-बार पूछे जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी की कमी
- स्कूल/कॉलेज नहीं जानानेगेटिव सोच रखना
- अपने लिए उस लायक नहीं समझना
- शिक्षक के दबाव में आ जाना
- ग्रुप स्टडी नहीं करना
- मोबाइल, टीवी पर अधिक समय देना
- प्रॉपर नींद नहीं लेना
- सुबह जल्दी नहीं उठ पाना
- काम को आज करने की बजाय कल पर थोपना
- एक अच्छे मार्गदर्शक का अभाव
- खुद पर भरोसा ना होना
ऊपर जितने भी बातें बताई गई है सभी परीक्षा में फेल होने के कारण हैं तो इन कारणों से ही विद्यार्थी परीक्षा में पास नहीं कर पाते हैं अब आपको सारे कारण मालूम हो गए हैं तो आप यह प्रयास कीजिए जितना जल्द से जल्द हो सके इन सभी को छोड़ दें। इन सभी कारणों के बारे में विस्तार से एक-एक करके जानते हैं।
हैंडराइटिंग का अच्छा ना होना
एक शिक्षक/शिक्षिका सभी विद्यार्थियों को एक समान रूप से पढ़ाते हैं, लिखाते हैं तो उनमें से कुछ छात्र – छात्राएं ऐसे भी होते हैं जिनके लिखावट इतने सुंदर साफ-सुथरा होता है कि कोई व्यक्ति देखते ही आकर्षित हो जाता है। एक कहावत या quotes आपने जरूर सुना होगा “फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन“। अगर आपके लिखावट सुंदर आकर्षित नहीं होगी तो कॉपी चेक करने वाले शिक्षक पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
परिणाम स्वरुप जहां 10 मार्क्स मिलने वाले थे वही 5 मार्क्स हीं मिल पाएंगे तो आप सोच रहे हैं कि अपने लिखावट सुंदर,आकर्षित कैसे करें जिससे आप परीक्षा में आसानी से पास कर पाए। इसके लिए आप या नीचे का आर्टिकल पढ़ें
नियमित रूप से पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाना
काम चाहे जैसा भी हो सफलता की गारंटी तभी होती है जब आप उस काम को पूरी ईमानदारी, लगन,ऊर्जा खर्च करके फोकस के साथ करते हैं। अपने उस काम को करते समय इतना कंसंट्रेट हो जाएं कि बगल में डीजे भी बजे तो उसकी आवाज आपकी कानों में सुनाई ना दे। आप कहेंगे कि यह पॉसिबल कहां है। मेरे प्रिय पाठक मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस दुनिया में कोई भी काम इंपॉसिबल (असंभव) नहीं है अगर आप से नहीं हो रहा है तो यह अलग की बात है।
आप जरूर देखेंगे कि वह काम जो इंपॉसिबल था उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने पॉसिबल करके दिखाया, तो जब तक आप अपने पढ़ाई के प्रति सीरियस और फोकस के साथ नहीं रहेंगे तो एग्जाम पास करना आपकी बस की बात नहीं है। आप प्रतिदिन एक घंटा ही पढ़े पर रोज पढ़ें और पूरे फोकस के साथ पढ़े। पढ़ने के साथ-साथ आप उन सभी विषयों का नोट्स भी बनाते चले ताकि आपको रिवीजन के समय में आसानी हो।
सिलेब/पैटर्न को नहीं जानना
मैं अक्सर छात्रों की यह गलती देखता हूं कि वह दिन-रात लगातार पढ़ते रहते हैं कौन से चैप्टर एग्जाम के दृष्टिकोण से अधिक आवश्यक है उन्हें मालूम ही नहीं होता अर्थात उनको परीक्षा का क्या सिलेबस है, कौन सा पैटर्न है कुछ भी उसके बारे में ज्ञान नहीं होता।
अतः बिना सिलेबस/पैटर्न के जानकारी के कारण ही वह परीक्षा में बार-बार फेल होते रहते हैं और दोष किसी दूसरे के ऊपर देते हैं उसका कारण वह स्वयं है। सबसे पहले आप जिस क्लास में हो उदाहरण के लिए 10th , 12th, ग्रेजुएशन आदि। आप अपने क्लास के अनुसार अपना सिलेबस को पता करें, पता करने के लिए आप टीचर,मित्र, भाई-बहन बड़े आदि की मदद ले सकते हैं। सिलेबस पता होने के बाद इसे एक सादे पेपर पर लिख ले और आप जिस जगह पर पढ़ाई करते हैं वहां पर ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर आपको वह जगह रोज-रोज दिखाई दे और उस जगह पर आप उस पेपर को चिपका दें जिसमें आपने सिलेबस को लिखा है।
इससे सबसे बड़ा फायदा आपको फोकस करने में होगा आप जब भी सुबह या फिर कहीं से आएंगे तो आपका ध्यान उस पेपर पर पड़ेगा और आप अपने पढ़ाई के प्रति फोकस कर पाएंगे ठीक इसके जैसे ही पैटर्न को भी करें। इस प्रोसेस को आप कभी रुकने ना दे सफलता शत प्रतिशत निश्चित है।
पिछले 5 सालों में किस तरह के क्वेश्चन बार-बार पूछे गए हैं उसके बारे में जानकारी की कमी
अगर छात्र को यही नहीं मालूम होगा की परीक्षा में कहां से क्वेश्चन बन रहे हैं और पिछले 5 सालों या इससे अधिक से कौन सा क्वेश्चन बार-बार रिपीट हो रहा है तो परीक्षा में फेल होना जाहिर सी बात हैं। परीक्षा में पास होने के लिए पिछले ईयर के पेपर को सॉल्व करें। पिछले ईयर के सभी पेपर को हल सहित हेतु Question Bank को खरीदे। एग्जाम में अधिक मार्क्स लाने में काफी मदद करेगा।
स्कूल, कॉलेज नहीं जाना
छात्रों का परीक्षा में बार-बार फेल होने का यह सबसे बड़ा कारण है। अगर छात्र स्कूल में है तो वह नियमित क्लास नहीं करता है जिस कारण से उसका सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है और प्रत्येक टॉपिक के बारे में भी उसकी पकड़ अच्छी नहीं रहती है। ऐसे में कोई छात्र कॉलेज का है तो वह सिर्फ एडमिशन के समय ही कॉलेज का दर्शन करता है उसके बाद वह अपनी ही धुन में लगा रहता है।
अगर आप या फिर कोई छात्र स्कूल या कॉलेज जाएगा तो उसे कुछ नया सीखने, जानने का अवसर प्राप्त होगा। शिक्षकों से जुड़ने का मौका मिलेगा साथ ही परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, नोट्स मटेरियल बहुत सारी जानकारी बिल्कुल फ्री में मिलेगा। कालेज के शिक्षक यूं ही शिक्षक नहीं बने हैं उनके पास ज्ञान का भंडार है उनको कोई ऐसा छात्र चाहिए जो उसे ग्रहण कर सके अगर आप स्कूल कॉलेज नहीं जाते हैं तो आज से जाना शुरू कर दे आप सफलता के और करीब आ जाएंगे।
नेगेटिव सोच रखना
आप जैसा सोचते हैं,आप वैसा ही बनते जाते हैं। आपने परीक्षा में भी इसका परिणाम अवश्य देखा होगा। जो स्टूडेंट पढ़ने में तेज होते हैं उनका Marks अधिक आता हैं। उनके सारे काम बहुत जल्द ही पूरा हो जाते हैं। कारण स्पष्ट है उनकी सोच पॉजिटिव होता है। आप परीक्षा में बार-बार फेल नाकामयाब इसलिए हो रहे हैं कि आपका माइंड नेगेटिव सोच रहा है आपको व सभी काम करने से रोक रहा है जो आपको Success बनाएंगे परीक्षा में पास कराएंगे।
तो दोस्त अपनी सोच बदले। हमेशा अपने मन में पॉजिटिव बनाएं रखें। अपने आप यानी स्वयं से बोले मैं पहली बार में ही एग्जाम में अच्छे नंबर से पास हो जाऊंगा। पास होने से मुझे कोई नहीं रोक सकता है आप अपने मन में ऐसी बातों को बिल्कुल भी आने ना दे जो आपकी पढ़ाई में रुकावट पैदा करें। अगर आपकी सोच बदल जाती है तो आप पढ़ाई में ही नहीं जिंदगी के हर मोड़, पहलू पर सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगेंगे बस इससे कभी बदलने मत दे।
अपने लिए उस लायक नहीं समझना
जो छात्र एवरेज होते हैं वह सोचते हैं कि वह कभी टॉपर नहीं बन सकते हैं टॉपर बनना उनकी बस की बात नहीं हैं। इसमें काफी कड़ी मेहनत करना होता है, सवाल याद करना होता है, दिन-रात पढ़ाई करना होता है। खेलने- कूदने, घूमने का समय बिल्कुल भी नहीं मिलता है और स्टूडेंट के मन में यह बात बैठ जाता है। वह खुद को उस लायक नहीं समझते।
परिणाम भी कुछ ऐसा ही होता है। सबसे पहले छात्र को खुद पर विश्वास होना चाहिए वह जिस तरह से पढ़ाई कर रहा है या जो काम कर रहा है वह सही है उसका खुद पर विश्वास ही सबसे बड़ा कामयाबी है।
शिक्षक के दबाव में आ जाना
यहां पर मेरा कोई उद्देश्य नहीं है शिक्षक पर दाग लगाने का। शिक्षक दूसरे पिता है जन्म के बाद। शिक्षक ही राह दिखाते हैं क्या करना है, क्या नहीं, सही-गलत आदि के बारे में बताते हैं लेकिन आज के शिक्षक ऐसे नहीं रह गए हैं शिक्षा (Education) को एक व्यापार की तरह संचालित किया जा रहा है। अपने इंस्टिट्यूट, कोचिंग का नाम हो इसके लिए छात्रों के ऊपर अधिक मार्क्स लाने का दबाव बनाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। दबाव के कारण छात्र डिप्रेशन में चले जाते हैं जिससे उनका पूरा कैरियर बर्बाद हो जाता है।
ग्रुप स्टडी नहीं करना
एक रिसर्च से यह ज्ञात हुआ है कि ग्रुप स्टडीज नहीं करने वाले स्टुडेंट लगभग सभी Fail ही हो जाते हैं। परीक्षा में बार-बार फेल होने का यह भी कारण होता है। आप Whatsapp Group , Facebook Groups बड़े इंजॉय से चलाते हैं लेकिन जिससे आपका भविष्य बनेगा परीक्षा में बार-बार फेल होने से बच सकते हैं उसको नहीं करते हैं। आज से अभी से 5 से 10 छात्रों का ग्रुप बनाएं और स्टडीज करने में लग जाए। एक दिमाग के ज्ञान से बेहतर है दस दिमाग से ज्ञान प्राप्त करना।
मोबाइल,.टीवी पर अधिक समय देना
आज आधा से अधिक समय विद्यार्थी मोबाइल, टीवी पर बीताते हैं। टीवी पर तो थोड़ा कम लेकिन मोबाइल पर अधिक क्योंकि टीवी मोबाइल का रूप ले लिया है। मोबाइल अच्छा भी है और खराब है बस फर्क इतना है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं अभी आप यह आर्टिकल मोबाइल के कारण हीं पढ़ पा रहे हैं और मैं आपको यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर हीं दे पा रहा हूं।
प्रॉपर नींद ना लेना
जिस तरह से खाना, घूमना, खेलना, पढ़ना अदि जरूरी है। ठीक वैसे ही हमारे शरीर को एक अच्छी नींद भी जरूरी है। बहुत से छात्र अधिक मार्क्स लाने के लिए देर रात तक पढ़ाई करते हैं, पढ़ाई करना सही है पर देर रात तक गलत है। एक पढ़ाई करने वाले छात्र को कम से कम 6 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए पता नहीं आपने या नोटिस किया होगा कि नहीं जब आप गहरी नींद सो कर उठते हैं तो बिल्कुल फ्रेश, एक्टिव महसूस करते हैं उस समय एक अलग ही उर्जा शरीर के अंदर दौड़ रही होती है। सोने में किसी भी प्रकार का कंप्रोमाइज ना करें।
सुबह जल्दी नहीं उठना
कितना बार आपने किताब में पढ़ा होगा, टीवी पर देखा होगा , शिक्षक रिश्तेदार से सुना होगा सुबह उठने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन फिर भी छात्र इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। परीक्षा मे बार-बार फेल होने का एक अहम कारण है। आदत सुधारने से परीक्षा ही नहीं जीवन भी बदल जाएगा।
काम को आज करने की वजाए कल पर थोपना
कबीर के वह प्रसिद्ध दोहे आपने जरूर सुना होगा “कल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में पहले होगी बहुरि करेगा कब?” छात्रों को अपने पढ़ाई के प्रति सजग रहना चाहिए। अगर आज होमवर्क मिला है तो उसे अगले दिन पर नहीं छोड़ना चाहिए। छात्र अक्सर संडे के दिन पढ़ाई नहीं करते हैं संडे के दिन तो पार्टी, मौज-मस्ती, घूमने- फिरने आदि में बिता देते हैं जो परीक्षा में पास न होने का कारण हैं।
एक अच्छे मार्गदर्शक का अभाव
छात्र भोला-भाला ना समझा होता है उसे एग्जाम की तैयारी कैसे करना है उसके बारे में ज्ञान नहीं होता है। अगर ऐसे में उसको एक अच्छा मार्गदर्शक मिल जाता है तो उसकी तैयारी काफी अच्छा होगा। अच्छे मार्गदर्शक होने से छात्र को एग्जाम से संबंधित बातें, अन्य बातें, सिलेबस, पेटर्न, टॉपिक, कहां-कहां से प्रश्न आएंगे, क्या करना है, क्या नहीं आदि जाने का अवसर मिलता है।
खुद पर भरोसा ना हो
आपको आपसे बेहतर दूसरा कोई नहीं जानता है यहां तक कि मैं भी नहीं। अगर आपका बोर्ड एग्जाम इसी वर्ष है तो आप एग्जाम देने से पहले ही अपना परिणाम आप खुद जानते हैं आप कैसे पढ़ते हैं, कौन-कौन से टॉपिक पर आपकी अच्छी पकड़ है। अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा तो परीक्षा में जो सवाल सही मालूम भी होगा तो आप उसे गलत ही हल करके आ जाएंगे। आपको खुद पर विश्वास करना पड़ेगा जो सवाल बनाया है वह शत प्रतिशत सही है।
Conclusion :
अब आप एग्जाम में बार-बार फेल क्यों होते थे उसका कारण आपको मिल गया होगा। इस आर्टिकल को लिखने में अधिक मेहनत लगा है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे कमेंट में बताएं और साथ ही इस आर्टिकल को शेयर भी करें।
Read Also- Board Exam में टॉप करने का फार्मूला
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
12th में fail होने के बाद क्या करें? पूरी जानकारी हिंदी में।