पढ़ते समय कैसे बैठना चाहिए

CategoriesDoubt

पढ़ाई के मामले में पढ़ने कैसे बैठना चाहिए यह एक अहम सवाल है। छात्र इन छोटी सी बात को नजरअंदाज कर देते हैं । फलतः उनकी तैयारी इतनी बेहतर नहीं हो पाती है जितने कि वह अपेक्षा करते हैं।

इस आर्टिकल में आप पढ़ते समय कैसे बैठना चाहिए उसको जानेंगे साथ ही इससे संबंधित छोटी सी छोटी बात को समझने की कोशिश करेंगे।

पढ़ते समय कैसे बैठना चाहिए

इसे जानने से पहले आपको पढ़ाई करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी उस पर एक नजर डालते हैं।
जब भी आप पढ़ने के लिए बैठे तो अपने पास डिस्ट्रेक्शन वाले वस्तु ना रखे हैं जैसे कि मोबाइल, वीडियो गेम, बैट- बॉल आदि।

अगर आप मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई करने के उद्देश्य से बैठते हैं तो अनावश्यक मैसेज को बंद कर दे। वैसे चैनल को सब्सक्राइब ना करें जिससे आपको कोई जानकारी ना मिलता हो हमेशा अच्छे जानकारी देने वाले चैनल को सब्सक्राइब करें जैसे कि पैसे से संबंधित जानकारी के लिए आसान शब्दों में जानने हेतु यूट्यूब पर “Tech Ck World” चैनल सर्च करें।

अपने पास जरूरत की वह सारी चीजें रखे जिसका उपयोग आप पढ़ते समय करेंगे।

पढ़ाई करते समय किस तरफ बैठना चाहिए

छात्र जब भी पढ़ने के लिए बैठे तो अपने लिए एक खुला शांत जगह का चुनाव करें, शोर-शराबा वाला जगह बिल्कुल भी नहीं चुने। एक कुर्सी तथा एक टेबल पढ़ने हेतु उपयोग में लाएं, उचित रोशनी में ही पढ़ने बैठे, बैठकर पढ़ते समय शरीर बिल्कुल भी ढीला ढाला ना रखें, खाना-पीना पर अच्छे से ध्यान दें और सबसे जरूरी बात अपने सारे विषय का एक समय सारणी तैयार करके ही पढ़े।

इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें यह आर्टिकल आपको कैसा लगा उसे भी बताएं ताकि मैं ऐसे ही और कोशिश रहेगा इससे बेहतर पोस्ट मैं आपके साथ शेयर कर सकूं।

FAQs

प्रश्न संख्या 01 – कौन सी दिशा में मुंह करके पढ़ाई करनी चाहिए?

उत्तर – पढ़ते समय पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए क्योंकि इस दिशा को देवता का दशा माना जाता हैं।

प्रश्न संख्या 02 – स्टडी रूम में कौन सा कलर होना चाहिए?

उत्तर – आप जिस रूम में पढ़ाई करते हैं वहां पर रंग काफी अधिक मैटर करता है तो आप हल्के रंग का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी जाने – पढ़ना क्यों जरूरी है?




About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *