हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Matric Exam में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद आपको आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए तीन अलग-अलग Stream होते हैं उन सभी क्षेत्रों Stream में अलग-अलग विषय की पढ़ाई कराई जाती है।
आइए इनके बारे में जानते हैं –
दसवीं के बाद इस Stream का चुनाव कर सकते हैं
तो जैसा कि मैंने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बताया कि मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए साधारणतः तीन क्षेत्र होते हैं जिनका नाम नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं-
- Science
- Arts
- Commerce
इन्हें भी पढ़ें – मैट्रिक बाद किस क्षेत्र में करियर बनाएं
आपका जिस विषय में रुचि है आप उस विषय का चुनाव कर सकते हैं। आपको डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनना है तो विज्ञान विषय आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि आप जो बनना चाहते हैं उसके लिए आपको जिस रास्ते पर चलना है और जो-जो पढ़ना है वह इसी Science विषय में ही मिलेगा।
आपको आई.ए.स IAS , दरोगा, SI, पुलिस आदि कोई भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम क्लियर करते हुए इनमें से कोई भी बनना है तो आप Arts कला का चुनाव करें यह विषय आपके लिए वेस्ट है क्योंकि इसमें वही सही विषय सम्मिलित किए गए होते हैं जो आप बनना चाहते हैं। सबसे अंतिम सब्जेक्ट कामर्स
वाणिज्य – जो छात्र/छात्राएं बैंकिंग सेक्टर, बिजनेस, मार्केटिंग आदि में कार्य करना चाहते हैं तो यह उनके लिए वेस्ट विषय हैं।
12वीं में कौन-कौन से विषय होते हैं?
उपर्युक्त आर्टिकल में अपने दसवीं के बाद कौन-कौन से Stream का चुनाव किया जा सकता है उसे आपने समझा और अब आप 12वीं में कौन-कौन से विषय होते हैं उसे समझेंगे।
12वीं में साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
यदि आपने साइंस का चुनाव किया है तो इसमें मुख्य रूप से 5 विषय पढ़ने होते हैं यह आंकड़ा चेंज (बदलाव) भी हो सकता हैं क्योंकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विषयों पर आधारित विषय पढ़ने को मिलते हैं। यहां पर बिहार राज्य का उदाहरण लेकर बताया गया हैं –
- Physics
- Chemistry
- Biology / Math
- Hindi
- English
इसमें Hindi , English Compulsory विषय होते हैं आप Biology / Math में किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। अगर आपको दोनों विषय पढ़ने की इच्छा है तो एक को Extra Subject के रूप में भी लेकर पढ़ सकते हैं।
12वीं में आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
अगर आर्ट्स कला विषय का चुनाव किए हैं और उसमें कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं उसकी जानकारी नीचे की पंक्ति में दी गई है यहां पर भी बिहार राज्य का उदाहरण लेकर बताया गया है।
- History
- Geography
- Political Science
- Music
- Home Science
- Hindi
- English
12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
यदि आपने 11वीं की एग्जाम देकर 12 वीं में आए हैं। 12वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं आप नहीं जानते हैं तो यह Post बिल्कुल आपके लिए ही हैं। 12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? उनकी सूची नीचे दी गई हैं। यहां पर भी उदाहरण में बिहार राज्य को ही शामिल किया गया हैं।
- Accountancy
- Business studies
- Entrepreneurship / Economics
- Hindi
- English
Conclusion निष्कर्ष
आशा करता हूं कि 12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल से मिला होगा । यहां तक आपने इस आर्टिकल को पढ़ा। इसके लिए धन्यवाद!
ऐसी जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन को Allow करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और साथी ही आपको आर्टिकल में कौन सी जानकारी अच्छा लगा नीचे कमेंट करें।
FAQs
प्रश्न संख्या – कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
प्रश्न संख्या – बायो Bio में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- प्रश्न संख्या – कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर – Class 11 / 12 Mein Subject – Accountancy, Business Study Entrepreneurship/ Economics, English & Hindi etc..