Chapter -3 अंश पूंजी के लिए लेखांकन:अंशों का निर्गमन
Accounting for Share Capital: Issue of Share
1. अंश आवेदन खाता हैं?
A. Nominal Account
B. Personal Account
C. Profit And Loss Account
D. Revaluation Account
उत्तर – B
2. अधिकार अंश जारी किए जाते हैं?
A. प्रवर्तको को उनकी सेवाओं के लिए
B. ऋण पत्रधारियों को
C. विद्यमान अंश धारियों को
D. उपयुक्त सभी
उत्तर – C
3. Paid up Capital = Called up Capital – Calls-in-Arrear
4. जब अंशों को अंकित मूल्य से कम पर जारी किया जाता है तो उसे हम क्या कहते हैं?
A. सममूल्य पर
B. आधिमूल्य पर
C. बट्टा पर
D. इनमें से सभी
उत्तर – C
5. जब कंपनी द्वारा निर्गमित अंशों की तुलना में कम अंशों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तो इसे कहा जाता हैं?
A. अल्प अभिदान
B. अधि अभिदान
C. संयुक्त अभिदान
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
[wptb id="1420" not found ]6. अंशों का प्रीमियम पर निर्गमन हैं?
A. पूंजीगत लाभ
B. पूंजी हानि
C. आयगत लाभ
D. आयगत हानि
उत्तर – A
7. कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा के प्रावधानों के अनुसार कंपनी बट्टे पर अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती हैं?
A. 78
B. 79
C. 53
D. 54
उत्तर – C
8. प्रतिभूति प्रीमियम संचय को आर्थिक चिट्ठा में किस शीर्षक के अंतर्गत दिखाया जाता हैं?
A. संचय तथा अधिक्य
B. अंश पूंजी
C. चालू दायित्व
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
9. कंपनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 की किस धारा के अंतर्गत जारी कर सकती हैं?
A. 74
B. 52
C. 54
D. 53
उत्तर – B
10. अंश आवंटन खाता हैं?
A. Company Account
B. Public Accountant
C. Personal Account
D. General Account
उत्तर – C
11. प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग नहीं हो सकता है?
A. सदस्यों को लाभांश बांटने के लिए
B. सदस्य को बोनस अंशो के निर्गमन के लिए
C. कंपनी के प्रारंभिक व्ययों के अपलेखन के लिए
D. ऋण पत्रों के निर्गमन के बट्टे के अपलेखन के लिए
उत्तर – A
12.प्रतिभूति प्रीमियम खाते को आर्थिक चिट्ठा में किसके अंतर्गत दिखाया जाता हैं?
A. विविध व्यय
B. चालू दायित्व
C. अंश पूंजी
D. None
उत्तर – A
13.अंशों का ऐसा निर्गमन जो सार्वजनिक निर्गम नहीं है बल्कि कुछ चुने हुए व्यक्तियों को जारी किए जाते हैं कहलाते हैं?
A. सर्वजनिक प्रस्ताव
B. अंशों की निजी व्यवस्था
C. प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव
D. None Of These
उत्तर – B
अंश पूंजी के लिए लेखांकन:अंशों का निर्गमन
14.एसक्रो खाते में किसे शामिल किया जाता हैं?
A. एक व्यवसायिक बैंक के पास जमा
B. मर्चेंट बैंक के पक्ष में बैंक गारंटी
C. उचित मार्जिन के अंतर्गत जमा की गई प्रतिभूति
D. All of Above
उत्तर – D
15.कंपनी अधिनियम 2013 की किस धारा के अंतर्गत एक कंपनी स्वैट समता अंश का निर्गमन कर सकती हैं?
A. 23
B. 52
C. 53
D. 54
उत्तर – D
16.एक कंपनी अधिनियम 2013 की किस धारा के अंतर्गत कंपनी अपने सदस्य को पूर्णदत्त बोनस जारी कर सकती हैं?
A. 63
B. 73
C. 24
D. 77
उत्तर – A
17.अदत्त याचनाओं की राशि –
A. पूंजी में जोड़ी जाती है
B. अंशपूंजी में से घटाएं जाती है
C. संपत्ति पक्ष में दिखाई जाती है
D. दायित्व पक्ष में दिखाए जाते हैं
उत्तर – A
18.बोनस शेयर निर्गमित किया जाता हैं?
A. समता अंशधारियों को
B. पूर्वाधिकार अंशधारियों को
C. ऋणपत्र धारियों को
D. आरक्षित लेनदारों को
उत्तर – A
19.नाम मात्र की पूंजी जानी जाती हैं?
A. अधिकृत पूंजी
B. रजिस्टर्ड पूंजी
C. A एवं B दोनों
D. None
उत्तर – C
Read Also –लेखांकन के लाभ
nice